Ideaforge Technology Share Price: ड्रोन बनाने वाली कंपनी Ideaforge Technology के शेयरों में 30 जुलाई को 13 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी के मुनाफे को 90 प्रतिशत का झटका लगने से शेयर में बिकवाली का दबाव है। शेयर सुबह बीएसई पर लाल निशान में 741 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 13.6 प्रतिशत तक नीचे आया और 740.70 रुपये के लो को छू गया। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 3300 करोड़ रुपये पर आ गया है।
Ideaforge Technology का जून 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 90 प्रतिशत गिरकर 2 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 19 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 11 प्रतिशत कम होकर 86 करोड़ रुपये रह गया। ग्रॉस मार्जिन 56 प्रतिशत से गिरकर 33 प्रतिशत पर आ गए। कंपनी के पास 4% का EBITDA मार्जिन रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही के दौरान कंपनी के पास 29% का EBITDA मार्जिन था।
लिस्टिंग डे से अब तक शेयर 40% कमजोर
जून 2024 तिमाही के अंत में Ideaforge के पास 54.2 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक थी, जबकि मार्च 2024 तिमाही के अंत में 125 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक थी। Ideaforge साल 2023 की सबसे सफल लिस्टिंग में से एक थी। शेयर अपने ट्रेडिंग डेब्यू पर दोगुना हो गया था। बीएसई पर 7 जुलाई 2023 को शेयर लिस्ट हुआ था और क्लोजिंग प्राइस 1295.5 रुपये था। तब से लेकर अब तक शेयर की कीमत 40 प्रतिशत नीचे आ चुकी है।
प्रमोटर्स के पास 29% हिस्सेदारी
Ideaforge में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 29.33 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 70.67 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड बीएसई पर 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 686.20 रुपये है। शेयर का 52 वीक का उच्च स्तर 1,169 रुपये और निचला स्तर 618.05 रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।