मार्च 2024 तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट 7,130 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 5,762 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। सिटी बैंक का कंज्यूमर डिवीजन खरीदने से कंपनी को नुकसान का सामना करना पड़ा था। बहरहाल, मार्च 2024 तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 11.47 पर्सेंट बढ़कर 13,089 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 11,742 करोड़ रुपये था।
मार्च 2024 तिमाही में बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 1.43 पर्सेंट रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 2.02 है। इस दौरान एक्सिस बैंक का नेट एनपीए (NPA) 0.31 रहा, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 0.39 पर्सेंट था। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2024 को खत्म साल के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंक का स्लिपेज रेशियो 0.28 पर्सेंट घटकर 1.48 पर्सेंट रहा, जबकि नेट स्लिपेज रेशियो 0.57 पर्सेंट था।
बैंक के रिटेल लोन में 20 पर्सेंट की तेजी दर्ज हुई है। वहीं, रिटेल टर्म डिपॉजिट में साल दर साल आधार पर 17 पर्सेंट और तिमाही दर तिमाही आधार पर 5 पर्सेंट की बढोतरी रही। कंपनी ने चौथी तिमाही में 12.4 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं और कंपनी के कार्ड का खर्च 50 पर्सेंट तक बढ़ा है।
फाइनल डिविडेंड का ऐलान
बैंक की ओर से जारी नतीजों के मुताबिक, चौथी तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग रेवेन्यू साल दर साल 20 पर्सेंट तक बढ़ा है। इसके अलावा कंपनी ने फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने 1 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने फेस वैल्यू पर 50 पर्सेंट डिविडेंड देने का ऐलान किया है।