शेयर बाजार में आज यानी 30 जुलाई को फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 6 अंक की गिरावट के साथ 81,349 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं, निफ्टी में 5 अंक की तेजी है, ये 24,840 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 में तेजी, 12 में गिरावट और 14 में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
एकम्स ड्रग्स का IPO आज ओपन होगा
एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज से ओपन होगा। रिटेल निवेशक 1 अगस्त तक IPO के लिए बिडिंग कर सकेंगे। 6 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹1,856.74 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹680 करोड़ के 27,345,162 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹1,176.74 करोड़ के 17,330,435 शेयर बेच रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
FIIs ने बिकवारी और DII ने खरीदारी की
- एशियाई बाजार में आज गिरावट है। जापान के निक्केई में 0.96% और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1.17% की गिरावट है। वहीं, चीन के शंघाई कंपोजिट 0.48% गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
- फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 29 जुलाई को ₹2,474.54 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹5,665.54 करोड़ के शेयर खरीदे।
- 29 जुलाई को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 0.12% गिरकर 40,539 पर बंद हुआ। NASDAQ 0.071% की तेजी के साथ 17,370 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 में 0.081% की तेजी रही।
कल ऑल टाइम हाई बनाकर गिरा था शेयर बाजार
इससे पहले कल यानी 29 जुलाई को सेंसेक्स ने 81,908 और निफ्टी ने 24,999 का ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 23 अंक की तेजी के साथ 81,355 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में 1 अंक की तेजी रही, ये 24,836 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में तेजी और 25 में गिरावट रही।