अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो RattanIndia Power के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा रिटर्न दिया है। आज 29 जुलाई को कंपनी के शेयरों में 2.31 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 16.49 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,855 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 21.13 रुपये और 52-वीक लो 4.67 रुपये है।
रतनइंडिया पावर लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट पावर जनरेशन कंपनियों में से एक है। इसकी महाराष्ट्र के अमरावती और नासिक में कुल 2700 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की क्षमता है। पिछले 5 वर्षों में इसने 58 फीसदी CAGR की अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है।
कैसा है RattanIndia Power का फाइनेंशियल
तिमाही नतीजों के अनुसार रतनइंडिया पावर ने Q4FY24 में 914 करोड़ रुपये की नेट सेल्स दर्ज की, जबकि Q4FY23 में यह आंकड़ा 901 करोड़ रुपये था। कंपनी ने Q4FY24 में 10666 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि Q4FY23 में इसे 483 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
एनुअल रिजल्ट की बात करें तो कंपनी ने FY24 में 3364 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री की सूचना दी, जबकि FY23 में आंकड़ा 3231 करोड़ रुपये था। कंपनी ने FY24 में 8897 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि FY23 में 1870 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी ने FY23, FY22 और FY21 में लगातार 3 साल के शुद्ध घाटे के बाद शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी 2019 से लगातार अपने कर्ज का भुगतान कर रही है, और इसका ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मजबूत बना हुआ है।
RattanIndia Power में FII ने बढ़ाई हिस्सेदारी
जून 2024 तक पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) के पास रतनइंडिया पावर में 4.38 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, REC लिमिटेड के पास कंपनी में 1.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जून 2024 में FII ने कंपनी में 3.38 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी और जून 2023 में 0.31 फीसदी की तुलना में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 3.69 फीसदी कर दी।
RattanIndia Power ने 5 साल में दिया 1180 फीसदी का शानदार रिटर्न
पिछले एक महीने में रतनइंडिया पावर के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 53 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 79 फीसदी भाग चुके हैं। इस शेयर ने सिर्फ 1 साल में 230 फीसदी और 5 साल में करीब 1180 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।