अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो नितिन स्पिनर्स लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस स्मॉलकैप स्टॉक ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज फर्म जून तिमाही के नतीजों के बाद इस शेयर पर अब भी बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.15 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 427.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 2,401.16 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 447.05 रुपये और 52-वीक लो 225 रुपये है।
Nitin Spinners पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय
एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और मार्जिन विस्तार के दम पर आने वाले समय में यह स्टॉक 530 रुपये के लेवल को छू सकता है। नितिन स्पिनर्स ने जून 2024 तिमाही में 42.1 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 47.5 फीसदी अधिक है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 803 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 30.1 फीसदी बढ़ा।
तिमाही के लिए एबिटा 118.8 करोड़ रहा, जो कि पिछले साल की तुलना में 56.1 फीसदी अधिक है, जबकि एबिटा मार्जिन अप्रैल-जून 2024 की अवधि में 246 आधार अंक (बीपीएस) बढ़कर 14.8 फीसदी हो गया। सकल मार्जिन 37.2 प्रतिशत रहा, जो कि पिछले साल की तुलना में 252 बीपीएस अधिक है, जबकि तिमाही के लिए इसका कैश प्रॉफिट 7.8 करोड़ रुपये रहा। Q1FY25 में निर्यात ने राजस्व में 64 फीसदी का योगदान दिया। ब्रोकरेज फर्म SMIFS ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 502 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।
Nitin Spinners ने 4 साल में दिया 1045 फीसदी का तगड़ा रिटर्न
नितिन स्पिनर्स के शेयरों में पिछले एक महीने में 21 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 23 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 31 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 85 फीसदी का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 4 साल में इसके निवेशकों को 1045 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है।