ICICI Prudential Life share price : ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में आज 24 अप्रैल को 6 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक 2.89 फीसदी गिरकर 575.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, FY24 की मार्च तिमाही में कंपनी ने कमजोर नतीजे पेश किए हैं। इस खबर के बाद आज स्टॉक में जमकर बिकवाली देखने को मिली है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 82,980 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 640.80 रुपये और 52-वीक लो 420.10 रुपये है।
कैसे रहे ICICI प्रूडेंशियल लाइफ के तिमाही नतीजे
जनवरी-मार्च तिमाही में ICICI प्रूडेंशियल लाइफ का नेट प्रॉफिट 26 फीसदी घटकर 174 करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 235 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी के वैल्यू ऑफ न्यूज बिजनेस (VNB) में भी बड़ी गिरावट देखी गई। मार्च तिमाही में VNB सालाना आधार पर 26 फीसदी से अधिक गिरकर 776 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,055 करोड़ रुपये था। कंपनी का वीएनबी मार्जिन 32 फीसदी से घटकर 21.5 फीसदी रहा। वीएनबी जीवन बीमा कंपनी के नए बिजनेस के प्रॉफिट मार्जिन को दिखाता है। वीएनबी मार्जिन की गणना नए बिजनेस के मूल्य को APE से विभाजित करके की जाती है।
इंश्योरेंस कंपनी ICICI प्रूडेंशियल लाइफ की नेट प्रीमियम इनकम Q4FY24 में 17 फीसदी बढ़कर 14788 करोड़ रुपये हो गई, जबकि Q4FY23 में यह 12,629 करोड़ रुपये थी। बीमा कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो Q4FY24 में 191.8% रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 208.9 फीसदी था। कंपनी का एनुअल प्रीमियम इक्विवलेंट (APE) सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़कर 3,615 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,300 करोड़ रुपये था। APE एक मीट्रिक है जिसका इस्तेमाल नई बिजनेस सेल्स ग्रोथ को मापने के लिए किया जाता है।
डिविडेंड देगी कंपनी
कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 60 पैसे के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंत में बीमा कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2.51 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 2.91 लाख करोड़ रुपये हो गया।