Coal India Ltd Dividend Record Date: महारत्न पब्लिक सेक्टर कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए अहम अपडेट शेयर किया है.कोल इंडिया ने 50 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया था. अब इसकी रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. यही नहीं, कोल इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि 14 साल में पहली बार कंपनी ने भूमिगत कोयला उत्पादन में गिरावट का रुख पलट दिया है. कोल इंडिया की सालाना आम बैठक (AGM) 21 अगस्त 2024 को होगी.
पांच रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का किया था ऐलान
कोल इंडिया ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024 में पांच रुपए प्रति शेयर यानी 50 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया था. इसकी रिकॉर्ड डेट (Coal India Ltd Dividend Record Date) 16 अगस्त 2024 तय की गई है. कंपनी के मुताबिक डिविडेंड का भुगतान इलेक्ट्रोनिक या फिजिकल तौर पर शुक्रवार 16 अगस्त को किया जाएगा. इनकम टैक्स एक्ट 1961 के मुताबिक डिविडेंड में से टैक्स की कटौती की जाएगी. इसका रेट डिविडेंड होल्डर्स के रेजिंडेशियल स्टेट्स पर निर्भर होगा.
FY24 में 260.21 लाख टन रहा कोयला उत्पादन
कोल इंडिया ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में भूमिगत कोयला उत्पादन 260.21 लाख टन रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 254.87 लाख टन से 2.10 प्रतिशत अधिक है. कंपनी के चेयरमैन पी एम प्रसाद ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि आधुनिक तकनीक और उपकरणों ने उत्पादन में गिरावट के रुख को पलटने में मदद की है. सीआईएल ने बड़े पैमाने पर उत्पादन तकनीक का उपयोग करके भूमिगत मशीनीकरण को बढ़ावा दिया.
तेजी के साथ बंद हुआ कोल इंडिया का शेयर, सालभर में दिया 121.98 फीसदी रिटर्न
शुक्रवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड का शेयर BSE पर 3.54 फीसदी या 17.40 अंकों की तेजी के साथ 509.45 रुपए पर बंद हुआ. NSE में शेयर 2.93 फीसदी या 14.45 अंको के उछाल के साथ 508.45 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 527.40 रुपए और 52 वीक लो 226.85 रुपए है. पिछले छह महीने में कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर ने 23.17 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में 121.98 फीसदी रिटर्न दिया है.