पब्लिक सेक्टर की कंपनी आरईसी लिमिटेड ने आज 27 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14.7 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 3442.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3000.9 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही के 4016.3 करोड़ रुपये से 33.9 फीसदी घट गया है।
REC के NIM में 31.5% का उछाल
जून तिमाही में आरईसी लिमिटेड की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 31.5 फीसदी बढ़कर ₹4,479.2 करोड़ हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹3406.3 करोड़ था। पिछली तिमाही के मुकाबले NII में 4.8 फीसदी की वृद्धि हुई है। तिमाही के लिए प्रोविजन ₹472.6 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले प्रोविजन राइट-बैक ₹319.5 करोड़ था और पिछली तिमाही में ₹711.9 करोड़ से कम था।
कैसे रहे REC के नतीजे
कैपिटल टू रिस्क-वेटेड एसेट रेश्यो (CRAR) में सुधार हुआ और यह 27.6% हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 25.78% और तिमाही आधार पर 25.82% से अधिक है। ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) रेश्यो पिछली तिमाही के 2.71% से बढ़कर 2.61% हो गया, जबकि नेट NPA रेश्यो पिछली तिमाही के 0.86% की तुलना में घटकर 0.82% हो गया।
बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 625.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.64 लाख करोड़ रुपये है।