Dr Reddy’s Laboratories Q1 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. पहली तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 0.8 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इस दौरान रेवेन्यू के मोर्चे पर राहत मिली है और इसमें 14 फीसदी उछाल आया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक डॉक्टर रेड्डीज लैब के बोर्ड ने 1:5 स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है यानी एक इक्विटी शेयर को पांच शेयरों में विभाजित किया जाएगा.
Dr Reddy’s Laboratories Q1 Results: 14,025 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का नेट प्रॉफिट
रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14,025 करोड़ रुपए से घटकर 13,920 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि,मार्च तिमाही के मुकाबले डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट 475 करोड़ रुपए से बढ़कर 556 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. रेवेन्यू की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 67,384 करोड़ रुपए से बढ़कर 76727 करोड़ रुपए हो गया है. मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 70,830 करोड़ रुपए रहा था.
Dr Reddy’s Laboratories Q1 Results: कामकाजी मुनाफे में आया है 31.7 फीसदी उछाल
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक डॉ.रेड्डी लेबोरेटरीज का कामकाजी मुनाफे में 31.7 फीसदी का उछाल आया है. अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 21,599 करोड़ रुपए रहा है. बीते वित्त वर्ष की सामान तिमाही में ये 21,372 करोड़ रुपए रहा था. वहीं, मार्च तिमाही में ये 18,720 करोड़ रुपए रहा है. कंपनी का ग्रॉस मार्जिन इस वित्त वर्ष 60.4 फीसदी रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि में 58.7 फीसदी रहा था. पहली तिमाही में डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड ने देश में 13 नए ब्रांड्स लॉन्च किए हैं.
Dr Reddy’s Laboratories Q1 Results: शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 26.38 फीसदी रिटर्न
शुक्रवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड का शेयर BSE पर 0.55 फीसदी या 37.95 अंक चढ़कर 6892.15 रुपए पर बंद हुआ. NSE में कंपनी का शेयर 1.56 फीसदी और 106.80 अंक तेजी के साथ 6,960 रुपए पर बंद हुआ. फार्मा कंपनी का 52 वीक हाई 6,966 रुपए और 52 वीक लो 5,205 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 19.10 फीसदी और एक साल में 26.38 फीसदी का रिटर्न दिया है. डॉक्टर रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड का मार्केट कैप 1.15 लाख करोड़ रुपए है.