PNB share: पंजाब नेशनल बैंक ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का मुनाफा दोगुने से ज्यादा होकर 3,252 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,255 करोड़ रुपये रहा था। पंजाब नेशनल बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 32,166 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 28,579 करोड़ रुपये थी।
ब्याज से कमाई और एनपीए
बैंक की ब्याज आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 28,556 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,145 करोड़ रुपये थी। बैंक की ग्रॉस एनपीए जून 2024 तक घटकर ग्रॉस एडवांस का 4.98 प्रतिशत रह गईं, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 7.73 प्रतिशत थी। नेट एनपीए भी घटकर जून तिमाही के बाद 0.60 प्रतिशत रह गया। जून 2024 के अंत तक बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) बढ़कर 15.79 प्रतिशत हो गया, जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह 15.54 प्रतिशत था।
शेयर का हाल
पीएनबी के शेयर रॉकेट की तरह बढ़ रहे हैं। बीते शुक्रवार को शेयर की कीमत 119.90 रुपये थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले 1.87% बढ़कर बंद हुआ। 30 अप्रैल 2024 को शेयर की कीमत 142.90 रुपये तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। इससे पहले अगस्त 2023 में शेयर 58.60 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
बैंक पर लगा है जुर्माना
हाल ही में केंद्रीय रिजर्व बैंक ने केवाईसी और डेब्ट एंड एडवांस से संबंधित कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक पर 1.31 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने जांच में पाया कि पीएनबी ने सब्सिडी / रिफंड/ रिम्बर्समेंट के माध्यम से सरकार से प्राप्त होने वाली राशि के एवज में दो राज्य सरकार के स्वामित्व वाले निगमों को वर्किंग कैपिटल डिमांड डेब्ट मंजूर किए। इसके साथ ही बैंक के कुछ खातों में व्यावसायिक संबंधों के दौरान प्राप्त ग्राहकों की पहचान और उनके पते से संबंधित रिकॉर्ड को संरक्षित करने में विफल रहे।