कल की बड़ी खबर सोना-चांदी से जुड़ी रही। बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद लगातार चौथे दिन इनकी कीमतों में गिरावट देखी गई। चार दिन में सोना 5,149 रुपए और चांदी 6,860 रुपए सस्ती हो चुकी है।
वहीं, एपल ने अपने पूरे पोर्टफोलियो में आईफोन्स की कीमतों में 3-4% की कटौती की है। ग्राहक अगर प्रो या प्रो मैक्स मॉडल खरीद रहे हैं तो वे ₹5100 से ₹6000 के बीच बचत कर सकते हैं। 13, 14 और 15 मॉडल 300 रुपए सस्ते होंगे।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज शुक्रवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- ICICI बैंक का FY25 की पहली तिमाही का रिजल्ट आएगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. बजट के बाद सोना ₹5,149 और चांदी 6,860 रुपए सस्ती : गोल्ड का दाम आज ₹158 घटा, ₹68,069 प्रति 10 ग्राम बिक रहा; एक किलो चांदी ₹81,336 की
बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद लगातार चौथे दिन इनकी कीमतों में गिरावट देखी गई। चार दिन में सोना 5,149 रुपए और चांदी 6,860 रुपए सस्ती हो चुकी है। सरकार ने बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% कर दिया है। इसी का असर इनकी कीमतों में देखने को मिल रही है।
बजट के तीन दिन बाद, यानी शुक्रवार को सोना 158 रुपए गिरकर 68,069 रुपए पर आ गया है। वहीं चांदी आज 138 रुपए गिरकर 81,336 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। 23 जुलाई को इसमें 3,616 रुपए और 24 जुलाई को 451 रुपए गिरावट आई थी।
2. इंपोर्ट ड्यूटी घटने से ₹6000 तक सस्ते हुए आईफोन : एपल ने पहली बार प्रो मॉडल्स की कीमत घटाई, आईफोन SE भी ₹2300 सस्ता मिलेगा
एपल ने अपने पूरे पोर्टफोलियो में आईफोन्स की कीमतों में 3-4% की कटौती की है। ग्राहक अगर प्रो या प्रो मैक्स मॉडल खरीद रहे हैं तो वे ₹5100 से ₹6000 के बीच बचत कर सकते हैं। 13, 14 और 15 मॉडल 300 रुपए सस्ते होंगे। iPhone SE 2300 रुपए सस्ता मिलेगा।
ऐसा पहली बार हुआ है जब उसने अपने प्रो मॉडल्स की कीमते घटाई है। आमतौर पर कंपनी न्यू जनरेशन के प्रो मॉडल बाजार में लॉन्च होने के बाद पुराने प्रो मॉडल को बंद कर देती है। हालांकि पुराने प्रो मॉडल की इन्वेंट्री क्लीयर करने के लिए कुछ डीलर डिस्काउंट देते थे।
3. निफ्टी ने 24,861 का ऑल टाइम हाई बनाया : ये 428 अंक की तेजी के साथ 24,834 पर बंद, सेंसेक्स में भी 1292 अंक की तेजी रही
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने मिली। निफ्टी ने 24,861 का ऑल टाइम हाई बनाया और 428 अंक की तेजी के साथ 24,834 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 1292 अंक की तेजी के साथ 81,332 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 में तेजी और 3 में गिरावट रही।
4. एक साल में 20% महंगी हुई हवाई यात्रा : 16 एयरपोर्ट ने 224% तक बढ़ाईं डेवलपमेंट फीस, जयपुर एयरपोर्ट सबसे ज्यादा ₹805 वसूल रहा
देश में हवाई यात्राएं और महंगी हो सकती है। वजह यह है कि बेंगलुरु, कोच्चि और अहमदाबाद समेत 16 प्रमुख एयरपोर्ट पर यूजर्स डेवलपमेंट फीस यानी UDF में 2% से लेकर 223% तक इजाफा हुआ है। पटना एयरपोर्ट पर यह शुल्क 204 से 660 रुपए हो गया है। इसकी वजह से हवाई किराया 456 रुपए तक बढ़ सकता है।
भारतीय पर्यटन संघ की अध्यक्ष ज्योति मायाल के मुताबिक, हाई डेवलपमेंट फीस एयरपोर्ट के ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए ठीक हैं। लेकिन इसका बोझ यात्रियों पर पड़ता है। एविएशन एक्सपर्ट गौरांग शाह कहते हैं कि नए एयरपोर्ट बनने और टियर 2-3 शहरों में कनेक्टिविटी और उड़ानें बढ़ने से डिमांड तेजी से बढ़ी है।
5. मस्क ने जुकरबर्ग को फाइट के लिए फिर चैलेंज किया : बोले- मैं कहीं भी, कभी भी और किसी भी नियम के तहत लड़ने के लिए तैयार
टेस्ला और X के मालिक इलॉन मस्क ने एक बार फिर मेटा (फेसबुक) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को फाइट के लिए चैलेंज किया है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मस्क कहते नजर आ रहे हैं, ‘मैं मार्क जुकरबर्ग से कहीं भी, कभी भी और किसी भी रूल के तहत लड़ने के लिए तैयार हूं।’
इलॉन मस्क के इस चैलेंज के जवाब में मार्क जुकरबर्ग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर लिखा, ‘क्या हमें सच में ये सब फिर से शुरू करना चाहिए?’
6. SEBI ने विजय माल्या को सिक्योरिटीज मार्केट से बैन किया : शेयर मार्केट में 3 साल तक किसी भी तरह का लेन-देन नहीं कर सकेंगे
स्टॉक मार्केट रेग्यूलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने विजया माल्या के भारतीय सिक्योरिटीज मार्केट से 3 साल के लिए बैन कर दिया है। भारत से भगोड़ा घोषित किए जा चुका शराब कारोबारी अब मार्केट में 3 साल तक किसी भी तरह से लेन-देन नहीं कर सकेगा।
सेबी ने शुक्रवार (26 जुलाई) को आदेश जारी कर कहा कि, विजय माल्या के सिक्योरिटीज मार्केट को एक्सेस करने पर रोक लगाई जाती है, साथ ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सिक्योरिटीज के खरीदने, बेचने या किसी भी प्रकार की डीलिंग करने या सिक्योरिटीज मार्केट के साथ किसी भी तरीके से जुड़ने पर 3 साल तक के लिए प्रतिबंध लगाया जाता है।
7. इंडिगो का पहली तिमाही में मुनाफा ₹2,729 करोड़ : सालाना आधार पर 12% कम हुआ, रेवेन्यू 17% बढ़ा; बिजी रूट्स में बिजनेस क्लास शुरू करेगी कंपनी
लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा 2,729 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार (YoY) पर यह 12% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,091 करोड़ रुपए रहा था।
इंडिगो के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 17% की बढ़ोतरी हुई है। FY25 की पहली तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 19,571 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की पहली तिमाही में रेवेन्यू 16,683 करोड़ रुपए रहा था।
8. सनस्टार लिमिटेड का शेयर 14.73% ऊपर ₹109 पर लिस्ट : इश्यू प्राइस ₹95 था; MD ने बताया- 60% रेवेन्यू फूड से आता है
सनस्टार लिमिटेड का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इश्यू प्राइस से 14.73% ऊपर ₹109 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर 12% ऊपर ₹106.40 रुपए पर लिस्ट हुआ। इस IPO का इश्यू प्राइस ₹95 था।
दिनभर कारोबार करने के बाद कंपनी का शेयर BSE पर 8.17% की तेजी के साथ ₹115.09 पर बंद हुआ। वहीं, NSE पर 5.68% की तेजी के साथ ₹115.19 के स्तर पर बंद हुआ।
9. पेटीएम के शेयर में 10% का अपर सर्किट : पेमेंट एग्रीगेटर के लिए FDI की मंजूरी मिलने की खबर से चढ़ा शेयर
पेटीएम के शेयर में आज शुक्रवार (26 जुलाई) को 10% का अपर सर्किट देखने को मिला। कंपनी का शेयर 10% की तेजी के साथ 509.05 रुपए पर बंद हुआ।
पेटीएम के शेयर में यह तेजी उन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद आई है, जिनमें हिंट दिया गया है कि सरकार ने पेमेंट एग्रीगेटर बिजनेस के लिए पेटीएम के FDI प्रपोजल को मंजूरी दे दी है।
10. मारुति सुजुकी इग्निस का रेडिएंस एडिशन भारत में लॉन्च : कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ नई एसेसरीज मिलेगी, कीमत ₹5.49 लाख से शुरू
मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में एंट्री लेवल हैचबैक इग्निस का स्पेशल रेडिएंस एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन की तरह एक एसेसरीज वर्जन है। कंपनी ने इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया है।
मारुति सुजुकी इग्निस के स्पेशल रेडिएंस एडिशन की कीमत 5.49 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 8.06 लाख रुपए तक जाती है। ये कीमत रेगुलर वैरिएंट से 35 हजार रुपए कम है। एग्निस का स्पेशल एडिशन मिड वैरिएंट डेल्टा में अवेलेबल नहीं है।
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…