Power Grid Q1 Results: पब्लिक सेक्टर की महारत्न कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पॉवरग्रिड) ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफे में उछाल दर्ज किया गया है. हालांकि, ये अनुमान से कम रहा है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक महारत्न पीएसयू में ऑपरेशन्स से रेवेन्यू में गिरावट दर्ज की है. यही नहीं, कंपनी की आय अनुमान से कम रही है.
Power Grid Q1 Results: 3597 करोड़ रुपए से बढ़कर 3723.92 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का पहली तिमाही में 3723.92 करोड़ रुपए (3,812 करोड़ रुपए अनुमान) रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 3597 करोड़ रुपए रहा था. आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 11,257.60 करोड़ रुपए से बढ़कर 11,279.59 करोड़ रुपए हो गई है. कंपनी का ऑपरेशन्स रेवेन्यू सालाना आधार पर 11,048.13 करोड़ रुपए से घटकर 11,006.18 करोड़ रुपए (11,317 करोड़ रुपए अनुमान) हो गया है.
Power Grid Q1 Results: कामकाजी मुनाफे में आई गिरावट, मार्जिन भी घटा
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावर ग्रिड) के कामकाजी मुनाफा में गिरावट दर्ज की गई है. अप्रैल से जून की तिमाही में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का कामकाजी मुनाफा 9603 करोड़ रुपए (9803 करोड़ रुपए अनुमान) रहा है. वित्त वर्ष 2024 में 9683 करोड़ रुपए था. इस दौरान मार्जिन सालाना आधार पर 87.6 फीसदी से घटकर 87.2 फीसदी (86.6 फीसदी) हो गया है.
Power Grid Q1 Results: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 83 फीसदी रिटर्न
शुक्रवार को इंट्राडे कारोबार में पावर ग्रिड का शेयर BSE पर 1.50% या 5.10 अंक चढ़कर 344.30 रुपए पर बंद हुआ है. NSE ने 1.49 फीसदी या 5.05 अंक उछलकर 344.50 रुपए पर बंद हुआ है. महारत्न पीएसयू का 52 वीक हाई 348.75 रुपए और 52 वीक लो 179.81 रुपए है. पिछले छह महीने में 35.66 फीसदी और पिछले एक साल में 83 फीसदी रिटर्न दिया है. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 3.20 लाख करोड़ रुपए है.