IndusInd Bank Q1 Results: देश के 5वें सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, इंडसइंड बैंक ने शुक्रवार 26 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 2.2 फीसदी बढ़कर 2,171 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,124 करोड़ रुपये था। वहीं बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) जून तिमाही में 11.1 फीसदी बढडकर 5,408 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 4,867 करोड़ रुपये था। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) लगभग 4.25 फीसदी पर सपाट था, जो इसकी पिछली तिमाही में 4.26 फीसदी और पिछले साल इसी तिमाही में 4.29 फीसदी था।
मनीकंट्रोल की ओर से कराए गए पोल में 7 ब्रोकरेज फर्मों ने जून तिमाही में इंडसइंड बैंक का शुद्ध मुनाफा 2,370 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम के 5,533 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था।
इंडसइंड बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) जून तिमाही में 2.02 फीसदी रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1.94 फीसदी था। जबकि इसका नेट-NPA रेशियो जून तिमाही में 0.60 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.58 फीसदी था।
बैंक का बैलेंस-शीट फुटेज जून तिमाही में 14 फीसदी बढ़कर 5,30,165 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,66,993 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में बैंक की डिपॉजिट राशि 15% बढ़कर 3,98,513 करोड़ रुपये बताई गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,47,047 करोड़ रुपये थी।
इस बीच इंडसइंड बैंक का शेयर शुक्रवार 26 जुलाई को 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 1,404 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस साल अबतक बैंक के शेयरों में करीब 12 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसका भाव लगभग सपाट रहा है।