Penny stock Advik Capital: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में एक बार फिर बहार लौट आई। इस बीच, कुछ पेनी शेयरों में भी तूफानी तेजी देखने को मिली। ऐसा ही एक पेनी शेयर नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एडविक कैपिटल का है। यह शेयर 2 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है और बीते तीन दिन से इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है।
कैसे रहे जून तिमाही के नतीजे
जून 2024 तिमाही में एडविक कैपिटल ने ₹4.97 करोड़ की आय दर्ज की। कंपनी की यह आय पिछली तिमाही में ₹4.15 करोड़ और पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में ₹4.47 करोड़ थी। जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ₹2.22 करोड़ रहा, जो जनवरी से मार्च तिमाही में ₹0.42 करोड़ और पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में ₹1.30 करोड़ था। एडविक कैपिटल ने साल-दर-साल प्रॉफिट में 70 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की, जबकि तिमाही-दर-तिमाही के दौरान प्रॉफिट में 428 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई।
कब दिया कितना रिटर्न
एडविक कैपिटल का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹4.35 प्रति शेयर है, जबकि इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹1.90 प्रति शेयर है। एक महीने में यह एनबीएफसी स्टॉक 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ ₹2.38 प्रति शेयर से बढ़कर ₹2.86 प्रति शेयर हो गया है। साल-दर-दिन आधार पर शेयर लगभग 35 प्रतिशत बढ़ गया है। एक साल में इस कंपनी ने 45 प्रतिशत रिटर्न दिया है।
शेयर बाजार का हाल
शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार में 5 दिनों से जारी गिरावट पर विराम लग गया। बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 1293 अंक यानी 1.62 प्रतिशत उछलकर 81332 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1387 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 428.75 अंक यानी 1.76 प्रतिशत चढ़कर 24,834.85 अंक के नये शिखर पर बंद हुआ।