Uncategorized

Power सेक्टर के लिए काम करने वाली कंपनी को मिले दो ऑर्डर, शेयर में लगा अपर सर्किट, सालभर में 90% रिटर्न

 

Construction Stock: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (Sterling & Wilson) के शेयर में शुक्रवार (26 जुलाई)  को अपर सर्किट लगा है. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 5 फीसदी बढ़कर 689.60 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया. कंस्ट्रक्शन स्टॉक में तेजी ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे दो ऑर्डर हासिल हुए हैं. इसकी कुल वैल्यू  328 करोड़ रुपये है. बता दें कि बीते एक साल में शेयर ने शेयरधारकों को 90 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Sterling & Wilson Order Details

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी को राजस्थान में 500 x 2 (1,000 MWhr) – स्टैंडअलोन BESS प्लांट के इंजीनियरिंग, डिजाइन, खरीद, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए एक प्रतिष्ठित ऑर्डर मिला है. यह GWhr स्केल प्रोजेक्ट आज तक भारत की सबसे बड़ी बैटरी एनर्जी स्टोरेज (BESS) प्रोजेक्ट है और वैश्विक स्तर पर एक ही स्थान पर GWhr स्केल की बहुत कम प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिसे 2025 तक पूरा किया जाएगा.

इसके अलावा, कंपनी ने उसी ग्राहक से कर्नाटक में 20 मेगावाट की फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट भी हासिल की, जो कंपनी द्वारा देश में वर्तमान में शुरू की जा रही तीसरी ऐसी फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट है.

भारत में BESS की कुल स्थापित क्षमता वर्तमान में मार्च 2024 तक केवल 219 MWhr है. सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी ऑथोरिटी (CEA) की नेशनल इलेक्ट्रिसिटी प्लान (NEP) 2023 के अनुसार, वर्ष 2026-27 में एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी की जरूरत 82.37 GWh (PSP से 47.65 GWh और BESS से 34.72 GWh) होने का अनुमान है. इस ऑर्डर के साथ SWREL भारत के तेजी से बढ़ते BESS बाजार में अग्रणी स्थान बना लेगा.

ऑर्डर मिलने पर स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ग्रुप के ग्लोबल सीईओ अमित जैन ने कहा, जैसा कि हमने पिछले 12 से 18 महीनों के दौरान देखा है, भारत में स्टैंडअलोन स्टोरेज या हाइब्रिड (रिन्यूएबल + स्टोरेज) के लिए कई निविदाएं, बोलियां और परियोजनाएं आई हैं, जिससे एक कंपनी के रूप में हमारे लिए और देश के लिए फर्म डिस्पैचेबल रिन्यूएबल पावर की ओर बढ़ना एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है. हमें इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स में पसंदीदा ईपीसी भागीदार के रूप में चुने जाने पर गर्व है, जो न केवल हमारी कंपनी पोर्टफोलियो में बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा.

Sterling & Wilson Share History

कंस्ट्रक्शन स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 7 फीसदी और 6 महीने में 20 फीसदी चढ़ा है. वहीं, साल 2024 में अब तक शेयर करीब 55 फीसदी उछल चुका है. बीते एक साल में शेयर में 90 फीसदी और पिछले 2 वर्ष में 145 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 828 और लो 253.45 है. कंपनी का मार्केट कैप 15,979.86 करोड़ रुपये है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top