बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स में 24 अप्रैल को अब तक रेंजबाउंड ट्रेड करते दिख रहे हैं। अमेरिकी बाजार में कल आए उछाल और उसके बाद एशियाई इक्विटी में तेजी का असर भारतीय बाजारों पर भी दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि बाजार में तब तक रेंज बाउंड कारोबार देखने को मिलेगा जब तक कि निफ्टी 22,500 पर स्थित अपने रजिस्टेंस को तोड़ने में कामयाब नहीं हो जाता।
वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX पिछले सत्र में 20 फीसदी की गिरावट के साथ पांच महीने के निचले स्तर पर आने के बाद आज लगभग 3 फीसदी बढ़ा है। हालांकि, हल्की बढ़त के बावजूद, डर का स्तर लगभग 10 के निचले स्तर पर बना हुआ है।
अस्थिरता में गिरावट चल रही रैली में विश्वास जगाती है। एसबीआई सिक्योरिटीज में डीवीपी और डेरिवेटिव और तकनीकी अनुसंधान के हेड सुदीप शाह का मानना है कि निवेशकों को अति आत्मविश्वास में नहीं आना चाहिए क्योंकि आम तौर पर भारत में वोलैटिलिटी इंडेक्स में इस हद तक की गिरावट बड़ी घटनाओं के बाद ही देखने को मिलती है।
इस बात का ध्यान रखते हुए उनका सुझाव है कि निवेशकों को मौजूदा अपट्रेंड के दौरान अति-लीवरेज पोजीशन लेने के पहले ध्यान से देखना चाहिए कि क्या इंडिया VIX अगले कुछ सत्रों के दौरान निचले स्तर पर टिका रह पाता है कि नहीं।
दोपहर के आसपास, सेंसेक्स 255.24 अंक या 0.35 प्रतिशत ऊपर 73,993.69 पर और निफ्टी 74.50 अंक या 0.33 प्रतिशत ऊपर 22,442.50 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर इंडिया VIX 3.3 फीसदी बढ़कर 10.54 पर दिख रहा था।
जेएम फाइनेंशियल के तेजस शाह का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स को पिछले कुछ दिनों से तत्काल आधार पर 22,400-22,500 के स्तर के आसपास काफी ज्यादा रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में निफ्टी और मजबूती दिखाने के लिए 22,400-500 की इस बाधा को पार करते हुए मजबूती दिखानी होगी। अग ऐसा नहीं होता है तो निफ्टी इस प्रतिरोध स्तर से नीचे की ओर वापसी कर सकता है।
शाह का यह भी कहना है कि 22,510 के स्तर से ऊपर की चाल निफ्टी को शॉर्ट टर्म में 22,650-22,700 की ओर ले जा सकती। उन्होंने कहा अगर निफ्टी 22,350 से नीचे फिसल जाता है तो फिर इसमें 22,230-22,150 के स्तर तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।
बैंक निफ़्टी
बैंक निफ्टी अपने बड़े रजिस्टेंस जोन 48,000 से 48,200 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। जेएम फाइनेंशियल के शाह का मानना है कि यह सेक्टोरल इंडेक्स तभी बेहतर प्रदर्शन करेगा जब यह इस जोन के ऊपर निर्णायक रूप से बंद होने में कामयाब होगा। शाह का मानना है कि अगर बैंक निफ्टी उस स्तर को तोड़ने में विफल रहता है, तो मौजूदा स्तरों से मुनाफावसूली की संभावना है। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 47,500-47,600 के दायरे में सपोर्ट दिख रहा है। जबकि ऊपर की तरफ 48,000-48,500 के जोन के आसपास रजिस्टेंस दिखाई दे रहा है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।