Markets

Buzzing Stocks: टेक महिंद्रा से लेकर SJVN तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 26 जुलाई को तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 20 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें मैनकाइंड फार्मा से लेकर टेक महिंद्रा और शोभा लिमिटेड तक शामिल हैं।

1. टेक महिंद्रा (Tech Mahindra)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 28.8 फीसदी बढ़कर 851.5 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 661 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 1 फीसदी बढ़कर 13,005.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 12,871.3 करोड़ रुपये था।

2. मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma)

 

कंपनी ने एडवेंट इंटरनेशनल से भारत सीरम एंड वैक्सीन्स लिमिटेड (BSV) में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 13,630 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर समझौता किया है।

3. शोभा लिमिटेड (Sobha Ltd)

CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गोदरेज परिवार की कंपनी अनामुदी रियल एस्टेट्स एक ब्लॉक डील के जरिए शोभा में 5% हिस्सेदारी को 10 करोड़ डॉलर में बेच सकती है। अनामुदी रियल एस्टेट्स के पास शोभा की 9.99% हिस्सेदारी है।

4. एसजेवीएन (SJVN)

कंपनी को मिजोरम सरकार से दारजो लुई पंप स्टोरेज परियोजना के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। 2,400 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाली इस परियोजना की अनुमानित लागत पूरी होने पर 13,947.50 करोड़ रुपये है।

5. डीएलएफ (DLF)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 22.5 फीसदी बढ़कर 644.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 526.1करोड़ रुपये था। हालांकि कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 4.3 फीसदी घटकर 1,362.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,423.2 करोड़ रुपये था।

6. महानगर गैस (Mahanagar Gas)

कंपनी का जून तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 7.4 फीसदी बढ़कर 284.5 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 265 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 1.4 फीसदी बढ़कर 1,589.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,567 करोड़ रुपये था।

7. शैलेट होटल्स (Chalet Hotels)

कंपनी का जून तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 31.6 फीसदी घटकर 60.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 88.7 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 16.2 फीसदी बढ़कर 361 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 310.8 करोड़ रुपये था।

8. जूपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons)

कंपनी का जून तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 46.2 फीसदी बढ़कर 91.9 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 62.8 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 16.8 फीसदी बढ़कर 879.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 753.2 करोड़ रुपये था।

9. आवास फाइनेंसर्स (Aavas Financiers)

कंपनी का जून तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 126.1 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 109.7 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 16.2 फीसदी बढ़कर 542.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 466.8 करोड़ रुपये था।

10. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services)

कंपनी का जून तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 68 फीसदी बढ़कर 883.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 526.1 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 54 फीसदी बढ़कर 2,312.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,501.5 करोड़ रुपये था।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%