PNB Housing ने आज 25 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 433 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि पिछले वर्ष की समान तिमाही में उसने 347 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था। कंपनी को होम लोन में लगातार ग्रोथ से फायदा हुआ है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.55 फीसदी की तेजी आई है। यह स्टॉक BSE पर 780.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
PNB Housing Q1: कैसे रहे नतीजे
जून तिमाही में पीएनबी हाउसिंग का ग्रॉस NPA पिछले साल के 3.76 फीसदी से 241 बेसिस प्वाइंट घटकर 1.35 फीसदी रह गया। वहीं, नेट एनपीए घटकर 0.92 फीसदी पर आ गया। तिमाही के दौरान कंपनी की डिसबर्समेंट में सालाना आधार पर 19 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 4398 करोड़ रुपये हो गया।
तिमाही में रिटेल डिसबर्समेंट में 99 फीसदी का योगदान रहा, जिसमें इमर्जिंग मार्केट्स और अफोर्डेबल सेगमेंट का योगदान 33 फीसदी रहा। अफोर्डेबल बुक 2000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर 2361 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
लेंडर की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 4 फीसदी और तिमाही आधार पर 3 फीसदी बढ़कर 651 करोड़ रुपये हो गई। ऑपरेटिंग एक्सपेंडिचर सालाना आधार पर 27 फीसदी और तिमाही आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 190 करोड़ रुपये हो गया। नेट इंटरेस्ट मार्जिन पिछली तिमाही के 3.65 फीसदी और एक साल पहले की समान तिमाही के 3.86 फीसदी के मुकाबले 3.65 फीसदी रहा।