Aprameya Engineering IPO: अप्रमेय इंजीनियरिंग के आईपीओ को आज 25 जुलाई को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन के पहले ही यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। यह आईपीओ में अब तक 1.78 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसे कुल 59.32 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 33.52 लाख शेयर हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 29.23 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए 56-58 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 29 जुलाई तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी के शेयरों के लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।
Aprameya Engineering IPO: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स – 2.99 गुना
नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स – 0.73 गुना
रिटेल इनवेस्टर्स – 1.53 गुना
टोटल – 1.78 गुना
(July 25, 2024 3:46:00 PM)
Aprameya Engineering IPO से जुड़ी डिटेल
अप्रमेय इंजीनियरिंग के आईपीओ के तहत 50.4 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। वहीं, इसमें OFS के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 30 जुलाई 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है। वहीं, लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 1 अगस्त 2024 तय की गई है। आईपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 2000 शेयर है। खुदरा निवेशकों को इसमें कम से कम ₹116,000 रुपये का निवेश करना होगा है।
हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ के लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज है। अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 8.32 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के प्रमोटर सौरभ किशोरभाई भट्ट और चेतन मोहन जोशी हैं।
Aprameya Engineering के बारे में
अप्रमेय इंजीनियरिंग सितंबर 2003 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी अस्पतालों और मेडिकल केयर सेंटर में आईसीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू, ऑपरेशन थिएटर और प्री-फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर वार्ड की स्थापना और मेंटेनेंस करती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स को दो कैटेगरी में विभाजित किया जा सकता है। पहला, अस्पतालों और मेडिकल केयर सेंटर के भीतर हेल्थकेयर इन्फ्रॉस्ट्रक्चर की स्थापना। और दूसरा है- हाई वैल्यू वाले मेडिकल इक्विपमेंट्स का कारोबार।
2020 से कंपनी आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर स्थापित कर रही है और आईसीयू, एनआईसीयू और पीआईसीयू सहित लगभग 2000 क्रिटिकल केयर बेड स्थापित कर चुकी है। पूरे राजस्थान में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर स्थापित किए जा रहे हैं। कंपनी के चार वेयरहाउस हैं। कंपनी मेडिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है, जिनमें इलेक्ट्रोसर्जिकल जेनरेटर, इलेक्ट्रोसर्जिकल यूनिट, CO2 इन्सुफ्लेटर, एलईडी सर्जरी लाइट, सर्जिकल और मेडिकल एग्जामिनेशन लाइट, ICU रेस्पिरेटरी मॉनिटरिंग सिस्टम, ICU वेंटिलेशन सिस्टम, एनेस्थीसिया वर्कस्टेशन, पीलिया मीटर, एनेस्थीसिया मशीन और हार्मोनिक स्केल शामिल हैं।