Markets

RBL Bank के शेयर धड़ाम, बाजार खुलते ही बिकी ₹1,100 करोड़ की हिस्सेदारी

RBL Bank Shares Block Deal: आरबीएल बैंक के शेयरों में आज 25 जुलाई को स्टॉक मार्केट खुलते ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील में कंपनी के करीब 4.81 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जो बैंक की करीब 7.9 फीसदी के हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील के बाद बैंक के शेयरों की कीमत 4 प्रतिशत तक टूट गई। ब्लॉक डील में RBL बैंक के शेयरों का लेनदेन 229.5 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ। इस डील की कुल वैल्यू 1,100 करोड़ रुपये है। मनीकंट्रोल इस डील में शामिल दोनों पक्षों की तुरंत पहचान नहीं कर सका।

हालांकि हमारे सहयोगी, CNBC-TV18 ने एक दिन पहले सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया एक ब्लॉक डील के जरिए इस प्राइवेट बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। रिपोर्ट में कहा गया था कि यह बिक्री 226 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम भाव पर होनी थी, जो बैंक के 23 जुलाई के बंद भाव से करीब 5% कम है। सूत्रों ने बताया कि कुल ऑफर साइज 1,081.2 करोड़ रुपये था, जिसमें आरबीएल बैंक की 7.9% हिस्सेदारी शामिल थी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, जून तिमाही के अंत तक बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया के पास अपनी फंड मेपल II B.V. के जरिए RBL बैंक की 7.89% हिस्सेदारी थी। इसका मतलब है कि फर्म ने बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची है।

RBL बैंक ने अपने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 29% बढ़कर 371.5 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) जून तिमाही में 19.5 फीसदी बढ़कर 1,699.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी वित्त वर्ष में 1,422.3 करोड़ रुपये था।

बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) जून तिमाही में 5.67% रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5.53% था। बैंक का ग्रॉस-नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) पिछली तिमाही के 2.65% से थोड़ी बढ़कर 2.69% हो गईं। हालांकि, शुद्ध NPA 0.74% पर स्थिर रहा।

NSE पर सुबह 10 बजे के करीब, आरबीएल बैंक के शेयर 3.95 फीसदी की गिरावट के साथ 228.55 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अब तक बैंक के शेयरों में करीब 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इसका मौजूदा मार्केट कैप करीब 13,680 करोड़ रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top