Markets

Buzzing Stocks: एक्सिस बैंक से लेकर L&T तक, आज स्टॉक मार्केट में इन 10 शेयरों में दिखेगी हलचल

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 25 जुलाई को गिरावट के साथ खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 234 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता हैं। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में एक्सिस बैंक से लेकर लर्सन एंड टुब्रो कंपनी तक शामिल है।

1. लर्सन एंड टुब्रो (L&T)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 11.7 फीसदी बढ़कर 2,785.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 2,493 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 15.1 फीसदी बढ़कर 55,119.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछली तिमाही में 47,882.4 करोड़ रुपये था।

2. एक्सिस बैंक (Axis Bank

बैंक का जून तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 4.1 फीसदी बढ़कर 6,034.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 5,797.1 करोड़ रुपये था। वहीं इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) इस दौरान 12.5 फीसदी बढ़कर 13,448.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछली तिमाही में 11,958.8 करोड़ रुपये था।

3. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance)

कंपनी का जून तिमाही में न्यू बिजने प्रीमियम 13% बढ़कर 7,030 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 6,210 करोड़ रुपये था। वहीं सालाना प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) 20% बढ़कर 3,640 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 3,030 करोड़ रुपये था।

4. कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)

बैंक का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 8 फीसदी बढ़कर 400.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 370.7 करोड़ रुपये था। वहीं इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) इस दौरान 10.88 फीसदी बढ़कर 903.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछली तिमाही में 814.7 करोड़ रुपये था।

4. कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)

बैंक का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 8 फीसदी बढ़कर 400.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 370.7 करोड़ रुपये था। वहीं इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) इस दौरान 10.88 फीसदी बढ़कर 903.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछली तिमाही में 814.7 करोड़ रुपये था।

5. इंद्रप्रस्थ बैंक (Indraprastha Gas) Q1 (Standalone QoQ)

कंपनी का जून तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 4.9 फीसदी बढ़कर 401.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 382.8 करोड़ रुपये था। हालांकि रेवेन्यू इस दौरान 2.1 फीसदी घटकर 3,520.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछली तिमाही में 3,596.8करोड़ रुपये था।

6. जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel & Power)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 20.9 फीसदी घटकर 1,337.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 1,691.8 करोड़ रुपये था। हालांकि रेवेन्यू इस दौरान 8.2 फीसदी बढ़कर 13,617.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछली तिमाही में 12,588.3 करोड़ रुपये था।

7. आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (Aditya Birla Sun Life AMC)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 27.7 फीसदी बढ़कर 235.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 184.6 करोड़ रुपये था। वहीं रेवेन्यू इस दौरान 24.3 फीसदी बढ़कर 386.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछली तिमाही में 311.2 करोड़ रुपये था।

8. इंडिया एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 27.2 फीसदी बढ़कर 96.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 75.8 करोड़ रुपये था। वहीं रेवेन्यू इस दौरान 18.8 फीसदी बढ़कर 123.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछली तिमाही में 104 करोड़ रुपये था।

9. रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)

कंपनी को साउथ ईस्टर्न रेलवे के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट से 191.53 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

10. आरबीएल बैंक (RBL Bank)

आरबीएल बैंक के शेयरों में आज 25 जुलाई को एक बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। बैंरिंग पीई, बैंक की 7.9 फीसदी बेचने की तैयारी में है। इन शेयरों को 226 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%