Ola Electric IPO: भाविश अग्रवाल की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अगस्त के पहले पखवाड़े में अपना IPO लाने की तैयारी में है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। यह किसी टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक कंपनी की पहली लिस्टिंग होगी और यह डोमेस्टिक ऑटो सेक्टर के लिहाज से ऐतिहासिक मौका होगा, जब कोई ऐसी कंपनी अपना IPO लॉन्च करेगी।
एक सूत्र ने मनीकंट्रोल ने बताया, ‘कंपनी फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल के जरिये तकरीबन 74 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में है और यह 4-4.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन के टारगेट को लेकर चल रही है।’ एक दूसरे सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया, ‘इस वैल्यूएशन टारगेट का मकसद निवेशकों को रिटर्न जेनरेट करने के लिए अवसर मुहैया कराना है।’ दोनों सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर यह जानकारी दी है। इस बारे में सपर्क किए जाने पर ओला इलेक्ट्रिक ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
कंपनी ने अपने IPO के लिए सेबी के पास 22 दिसंबर 2023 को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) सौंपा था। मनीकंट्रोल ने 25 अगस्त को सबसे पहले खबर दी थी कि ओला इलेक्ट्रिक ने IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल और गोल्डमैन सैक्स को अपना सलाहकार नियुक्त किया है। इससे कुछ समय पहले मनीकंट्रोल ने यह भी खबर दी थी कि ओला कैब्स (Ola Cabs) की पैरेंट कंपनी ANI टेक्नोलॉजीज ने इनवेस्टमेंट बैकों के साथ बातचीत शुरू की है औ होल्डिंग कंपनी भी IPO लॉन्च करने की संभावनाओं का आकलन कर रही है।
ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक के IPO में 5,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा और ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 1,750 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी। इस तरह कंपनी IPO के जरिये कुल 7,250 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। मौजूदा शेयरधारक OFS रूट के जरिये 9.51 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे, जबकि कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल 4.73 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे।