Axis Bank Q1: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने आज 24 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 74.8 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है। कंपनी ने इस अवधि में 6035 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 3,452 करोड़ रुपये था। इस बीच आज बैंक के शेयरों में 1.83 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1239.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। इसका मार्केट कैप 3.83 लाख करोड़ रुपये है।
Axis Bank का NII हुआ 13448 करोड़ रुपये
कंपनी ने जून तिमाही में बाजार के अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं। 8 ब्रोकरेज के औसत अनुमान में 5797 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की उम्मीद लगाई गई थी। अप्रैल-जून तिमाही में एक्सिस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) एक साल पहले की समान तिमाही के 11959 करोड़ रुपये से बढ़कर 13448 करोड़ रुपये हो गई। ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक NII 13361 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी।
एक्सिस बैंक की एसेट क्वालिटी तिमाही आधार पर खराब हुई है। इसका ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स 11 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 1.54 फीसदी और नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स 3 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 0.34 फीसदी हो गया हैं।