Uncategorized

61000% की तूफानी तेजी, 1 रुपये से 750 के पार यह मल्टीबैगर, बजट में हुआ बड़ा ऐलान

 

झींगे के बिजनेस से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। इन कंपनियों के शेयर बुधवार को 20 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। कंपनियों के शेयरों में यह तेजी बजट में हुई बड़ी घोषणा के बाद आई है। अवंती फीड्स, वाटरबेस लिमिटेड, एपेक्स फ्रोजन फूड्स, जील एक्वा और मुक्का प्रोटीन्स के शेयरों में बुधवार को 20 पर्सेंट तक का उछाल आया है। अवंती फीड्स के शेयरों में पिछले कुछ साल में 61000 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। अवंती फीड्स (Avanti Feeds) के शेयर इस अवधि में 1 रुपये से बढ़कर 750 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

1 रुपये से 750 रुपये के पार पहुंचे अवंती फीड्स के शेयर
अवंती फीड्स के शेयरों में पिछले 15 साल में 61000% से अधिक का उछाल आया है। झींगे के बिजनेस से जुड़ी कंपनी अवंती फीड्स के शेयर 31 जुलाई 2009 को 1.23 रुपये पर थे। अवंती फीड्स के शेयर 24 जुलाई 2024 को 17 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 756 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में अवंती फीड्स के शेयरों में 90 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। वहीं, पिछले 5 दिन में अवंती फीड्स के शेयरों में 25% से अधिक की तेजी आई है

बजट में ऐलान के बाद 20% तक चढ़े इन कंपनियों के शेयर
सीफूड इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी वाटरबेस लिमिटेड के शेयर बुधवार को 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 102.18 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, एपेक्स फ्रोजन फूड्स लिमिटेड के शेयर भी 20 पर्सेंट के उछाल के साथ 311.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। सीफूड बिजनेस से जुड़ी कंपनी जील एक्वा (Zeal Aqua) के शेयर भी 10 पर्सेंट के उछाल के साथ 15.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

बजट में हुई है यह घोषणा
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2024 भाषण में कहा है कि केंद्र सरकार झींगे की फार्मिंग के लिए फाइनेंसिंग में मदद मिलेगी। वित्त मंत्री ने कहा है कि झींगे की ग्रोथ के लिए न्यूक्लियस ब्रीडिंग सेंटर्स का एक नेटवर्क तैयार करने में वित्तीय मदद दी जाएगी। फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा है कि झींगे की फार्मिंग, प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट के लिए नाबार्ड के जरिए फाइनेंसिंग दी जाएगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top