Tata Elxsi Share: मार्च तिमाही के नतीजे के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी- टाटा एलेक्सी के शेयरों में बुधवार को भारी गिरावट आई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यह शेयर 5% से अधिक लुढ़क गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत गिरकर 7000 रुपये के स्तर पर आ गई। बता दें कि 18 दिसंबर 2023 को यह शेयर 9,191.10 रुपये के स्तर तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी था। इस लिहाज से शेयर बिकवाली मोड में है। कुछ ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर में अभी और करेक्शन आ सकता है।
क्या कहना है ब्रोकरेज का
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि टाटा एलेक्सी का प्रबंधन वित्त वर्ष 2025 में राजस्व वृद्धि पर पॉजिटिव लग रहा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने वित्तीय वर्ष 2025 और 2026 के लिए टाटा एलेक्सी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) अनुमान में क्रमशः 3.9% और 5.4% की कटौती की है। इसके अलावा जेपी मॉर्गन ने अपनी “अंडरवेट” रेटिंग को बरकरार रखते हुए टाटा एलेक्सी पर अपना टारगेट प्राइस पहले के ₹6,000 से घटाकर ₹5,800 कर दिया है। मॉर्गन की भी टाटा एलेक्सी पर “अंडरवेट” रेटिंग है। बता दें कि टाटा एलेक्सी पर कवरेज करने वाले 10 विश्लेषकों में से छह ने “बेचने” की रेटिंग दी है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
टाटा एलेक्सी का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में प्रॉफिट 2.2 प्रतिशत घटकर 196.93 करोड़ रुपये रहा। टाटा एलेक्सी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 201.51 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। मार्च तिमाही में परिचालन आय 905.94 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह 837.91 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 677.21 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 613.39 करोड़ रुपये था।
डिविडेंड देगी कंपनी
बीते वित्त वर्ष के लिए टाटा एलेक्सी के निदेशक मंडल ने 700 प्रतिशत के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है, जो कि 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 70 रुपये है। यह कंपनी के शेयरधारकों की आम बैठक में मंजूरी पर निर्भर है।