आईटीसी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। आईटीसी के शेयर बुधवार को 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 510.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के नए हाई पर हैं। आईटीसी (ITC) के शेयर पहली बार 500 रुपये के पार पहुंचे हैं। इससे पहले, मंगलवार को कंपनी के शेयर 499.7 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर थे। आईटीसी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 399.30 रुपये है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 492.05 रुपये पर बंद हुए थे।
585 रुपये तक जा सकते हैं कंपनी के शेयर
विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने आईटीसी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। जेफरीज ने आईटीसी की रेटिंग को अपग्रेड करके बाय (Buy) कर दिया है। इससे पहले, ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों का होल्ड रेटिंग दी थी। साथ ही, जेफरीज ने आईटीसी के शेयरों का टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 585 रुपये कर दिया है। जेफरीज ने पहले आईटीसी के शेयरों के लिए 435 रुपये का टारगेट दिया था। ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने भी आईटीसी के शेयरों के लिए 560 रुपये का टारगेट दिया है।
टोबैको टैक्सेशन में कोई बदलाव नहीं
बजट 2024 में टोबैको टैक्सेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी वजह से मंगलवार को भी आईटीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। टोबैको टैक्सेशन में कोई बदलाव न किए जाने से आईटीसी जैसे स्टॉक्स को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि कंपनी अपने रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा सिगरेट से कमाती है। पिछले एक महीने में आईटीसी के शेयरों में करीब 20 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 24 जून 2024 को 423.25 रुपये पर थे। आईटीसी के शेयर बुधवार 24 जुलाई 2024 को 510.60 रुपये पर पहुंच गए हैं।
39 में से 36 एक्सपर्ट्स ने दी शेयर खरीदने की सलाह
आईटीसी का कवरेज करने वाले 39 एनालिस्ट्स में से 36 ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इन 36 एनालिस्ट्स ने आईटीसी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। 2 एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों को होल्ड रेटिंग दी है। जबकि सिर्फ एक एनालिस्ट ने सेल या इक्विलेंट रेटिंग दी है। यह बात सीएनबीसी टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।