Stock Market News: कैपिटल गेन पर टैक्स और सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) में बढ़ोतरी के चलते बजट के दिन मार्केट धड़ाम से नीचे गिर गया था। अधिकतर सेक्टर में बिकवाली का दबाव था। अब आज की बात करें तो आज भी बिकवाली का दबाव बना हुआ है। वैश्विक स्तर से कमजोर संकेतों के बीच घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भी कमजोर दिख रहे हैं। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है। ओवरऑल बात करें तो इस मिले-जुले रुझान में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 92 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 92 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई है।
अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 132.62 प्वाइंट्स यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 80,296.42 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 38.05 प्वाइंट्स यानी 0.16 फीसदी के उछाल के साथ 24,441.00 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 80,429.04 और निफ्टी 24,479.05 पर बंद हुआ था।
निवेशकों की दौलत में 92 हजार करोड़ रुपये का उछाल
एक कारोबारी दिन पहले यानी 23 जुलाई 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,46,40,877.82 करोड़ रुपये था। आज यानी 24 जुलाई 2024 को मार्केट खुलते ही यह4,47,32,951.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 92,073.92 करोड़ रुपये बढ़ गई है।
Sensex के 9 शेयर ग्रीन जोन में
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 9 ही ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी आईटीसी, टाइटन और एयरटेल में है। वहीं दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और नेस्ले में सबसे तेज गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं