ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी Schaeffler India ने आज 23 जुलाई को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.5% फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में ₹245.4 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में उसने 237.2 करोड़ का मुनाफा कमाया था।
कंपनी के शेयरों में आज 1.07 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 3895.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए। कंपनी का मार्केट कैप 60,893 करोड़ रुपये है।
Schaeffler India का रेवेन्यू Q1 में 15.2 फीसदी बढ़ा
Schaeffler India का रेवेन्यू जून तिमाही में 15.2 फीसदी बढ़कर 2106.8 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1829.1 करोड़ रुपये था। बता दें कि कंपनी का हेडक्वार्टर जर्मनी में है। ऑपरेटिंग लेवल पर इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में EBITDA 10 फीसदी बढ़कर ₹376.3 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹342 करोड़ था। EBITDA मार्जिन पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 18.7% की तुलना में जून तिमाही में 17.9% रहा।
Schaeffler India के CEO का बयान
Schaeffler India के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हर्ष कदम ने कहा, “2024 में आगे बढ़ते हुए हमारे घरेलू बिजनेस के विकास में तेजी आई और इंटर-कंपनी एक्सपोर्ट के लिए गति बनी रही। मार्जिन को बिजनेस में ब्रॉड-बेस्ड परफॉर्मेंस और कॉस्ट मैनेजमेंट पर फोकस्ड एप्रोच से समर्थन मिला।”