फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस सेगमेंट में सिक्योरिटीज एंड ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) बढ़ाने का ऐलान किया है। ऑप्शंस पर STT 0.062% से बढ़ाकर 0.1% कर दिया गया है, जबकि फ्यूचर्स पर इस टैक्स को 0.0125% से बढ़ाकर 0.02% करने की घोषणा की गई है। ये बदलाव 1 अक्टूबर से लागू हो गए हैं।
जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर और CEO नितिन कामत ने ‘X’ (ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि अगर वॉल्यूम में गिरावट नहीं हो, तो इस बदलाव की वजह से जेरोधा 2,500 करोड़ रुपये इकट्ठा कर पाएगी।
इससे पहले डिस्काउंट ब्रोकिंग फर्म ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान STT के तौर पर 1,500 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे। इसके अलावा, बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स को 10% से बढ़ाकर 12.5% कर दिया गया है, जबकि कुछ एसेट्स पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स 15% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है। ये बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।
कामत ने ‘X’ पर लिखा, ‘अगर आइडिया बाजार में गतिविधियों को सुस्त करने का था, तो यह ट्रिक कारगर है।’ बजट में इस ऐलान के बाद शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली, लेकिन बाद में बाजार ने काफी हद तक इसकी भरपाई कर ली। बीएसई सेंसेक्स 23 जुलाई को 73 अंकों की गिरावट के साथ 80,429 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सूचकांक 30.30 अंक गिरकर 24,479 पर बंद हुआ।