Budget 2024 Gold Custom Duty: आने वाले दिनों में सोने-चांदी के रेट में कमी आ सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट में सोने और चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा बजट में प्लैटिनम पर कस्टम ड्यूटी 6.4 प्रतिशत कर दिया है। इससे सोने -चांदी का भाव कम होगा। ये ऐसे समय में महिलाओं और आम लोगों को राहत देगा, जब सोने चांदी का भाव अपने पीक पर कारोबार कर रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। सोने, चांदी और प्लैटिनम के बेसिक कस्टम ड्यूटी में कटौती की मांग जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री काफी लंबे समय से कर रही थी।
बजट में सोने-चांदी पर घटाई कस्टम ड्यूटी हुआ सस्ता – महिलाओं को होगा फायदा
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं बड़ी राहत दी है। बजट में फाइनेंस मिनिस्टर ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 फीसदी कर दी है। प्लेटिनम पर 6.4 फीसदी कर दी है। इससे सोने और चांदी के बने गहने सस्ते हो जाएंगे। ये ऐसी समय में आम महिलाओं को राहत देगा जब सोना और चांदी अपने पीक पर है।
ज्वैलर्स ने किया कस्टम ड्यूटी घटाने का स्वागत
ऑल बुलियन & ज्वेलर्स एसोसिएशन कूचा महाजनी चांदनी चौक के चेयरमैन योगेश सिंघल ने कहा कि आज की केंद्रीय बजट घोषणा जिसमें सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.4% कर दिया गया है। एक सराहनीय कदम है जिसका ज्वैलर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह रणनीतिक कटौती अवैध लेनदेन पर अंकुश लगाएगी, लीगल व इल्लीगल तस्करी को रोकेगी और अधिक पारदर्शी और कानूनी बाजारर को बढ़ावा देगी। ग्राहकों को 9 प्रतिशत सस्ता सोना मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम का पूरा जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर वेककम कर रहा है।
सरकार ने इन प्रोडक्ट्स पर घटाई कस्टम ड्यूटी
सरकार ने बजट में फेरोनिकेल, ब्लिस्टर कॉपर पर बुनियादी कस्टम ड्यूटी हटाने का ऐलान किया है। सरकार ने टेलिकॉम इक्विपमेंट पर कस्टम ड्यूटी पर शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। सीतारमण ने कुछ ‘ब्रूड स्टॉक’, झींगा एवं मछली के चारे पर बुनियादी कस्टम ड्यूटी में कटौती कर पांच प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव रखा। मोबाइल फोन एवं मोबाइल चार्जर पर बुनियादी कस्टम ड्यूटी को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। दूसरी ओर उन्होंने कहा कि सरकार अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 10 प्रतिशत तथा गैर-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक पर 25 प्रतिशत करेगी।