Budget 2024 : केंद्रीय बजट में घरेलू टूरिज्म को बढ़ावा देने के उपायों की घोषणा के बाद आज यात्रा और पर्यटन शेयरों में तेजी आई है। बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह गया में विष्णुपथ मंदिर और बोधगया में महाबोधि मंदिर के निर्माण की योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा दिया। इसके अलावा, राजगीर में गर्म झरनों को संरक्षित करने और नालंदा को विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। ओडिशा के मंदिरों, प्राकृतिक सुंदरता, प्राकृतिक स्थलों और प्राचीन समुद्र तटों के विकास के लिए भी सहायता प्रदान की जाएगी। इस एलान के चलते यात्रा ऑनलाइन, ईजी ट्रिप प्लानर्स (ईज माई ट्रिप), ईआईएच, थॉमस कुक, प्रवेग जैसे शेयरों में 4 फीसदी तक की तेजी आई।
अंतरिम केंद्रीय बजट में, रोजगार को बढ़ावा देने और पर्यटन विकास को प्रोत्साहित करने के लिए इस क्षेत्र के लिए लगभग 2,450 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए थे जो पहले के संशोधित आवंटन से 44.7 फीसदी ज्यादा है।
इस बजट से इंडस्ट्री जानकार होटल-कमरों के टैक्स में एकरूपता और अन्य बातों के अलावा पर्यटन क्षेत्र को बुनियादी ढांचे का दर्जा देने और जीएसटी को तर्कसंगत बनाने की उम्मीद कर रहे थे। किसी क्षेत्र को बुनियादी ढांचे का दर्जा देने से उसमें काम करने वाली संस्थाओं को सस्ते ऋण मिलने और व्यापार करने में आसानी होती है।
एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि भारत में ग्लोबल स्तर पर टाप का पर्यटन केंद्र बनने की क्षमता है। ब्रोकरेज ने महामारी के बाद विदेशी और घरेलू दोनों पर्यटकों द्वारा यात्रा में दिखाई गई रुचि की ओर इशारा किया है।
इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन (आईबीईएफ) की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में यात्रा और पर्यटन बाजार 2024 में 23.72 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू देगा, जिसमें अगले चार सालों में 9.6 फीसदी की अनुमानित वार्षिक बढ़त होगी।
इस सेक्टर में और सुधार लाने के लिए, एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस सेक्टर के लिए जीएसटी दरों को कम करने, हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को बुनियादी ढांचे का दर्जा देने और राजकोषीय प्रोत्साहन के माध्यम से स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने का सुझाव दिया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।