Markets

Budget Stocks: इन 11 कंस्ट्रक्शन और सीमेंट शेयरों पर रखें नजर, बजट के ऐलानों से दिख सकता है जोरदार एक्शन

Budget Stocks: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ ही देर में बजट 2024-25 पेश करने वाली हैं। माना जा रहा है सरकार बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर और देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर फोकस बनाए रखेगी। इन सेक्टर के जोर से इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनियों के लिए ग्रोथ के पर्याप्त मौके पैदा होने की उम्मीद है। यहां हम आपको कंस्ट्रक्शन और सीमेंट सेक्टर से 11 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जो बजट से पहले फोकस में बने हुए हैं।

कंस्ट्रक्शन स्टॉक

1. केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Constructions)

इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगातार जोर के साथ, KNR कंस्ट्रक्शन को सड़कों, हाईवे और शहरी विकास पर बढ़े हुए सरकारी खर्च से लाभ मिलने की उम्मीद है।

2. पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech)

पीएनसी इंफ्राटेक को बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं से लाभ होगा, खासकर ट्रांसपोर्ट सेक्टर में, जिसमें सड़कें और हाईवे शामिल हैं।

3. राइट्स (RITES)

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में यह एक प्रमुख कंपनी है। RITES को रेलवे आधुनिकीकरण और सुरक्षा पर सरकार के फोकस से ग्रोथ का अहम मौका मिलने की संभावना है।

4. जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स (J Kumar Infraprojects)

जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स को मेट्रो रेल डेवलपमेंट और अन्य शहरी ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में तेजी से लाभ मिलने की संभावना है।

5. अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (Ahluwalia Contracts)

इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च में ओवरऑल बढ़ोतरी से इस कंपनी को लाभ मिलने की उम्मीद है, खासकर शहरी विकास और कंस्ट्रक्शन परियोजनाओं में।

सीमेंट स्टॉक

6. अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement)

अल्ट्राटेक सीमेंट को हाईवे प्रोजेक्ट्स और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के बढ़ते खर्च से लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे सीमेंट की मांग में तेजी देखने को मिल रही है

7. अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements)

अंबुजा सीमेंट्स ग्रोथ के लिए तैयार है। इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर फोकस से कंस्ट्रक्शन सामग्री की मांग बढ़ रही है।

8. डालमिया भारत (Dalmia Bharat)

यह कंपनी सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के चलते सीमेंट की बढ़ती मांग का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

9. जेके सीमेंट (JK Cement)

जेके सीमेंट को इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस बढ़ने, खासतौर से सड़क और हाईवे प्रोजेक्ट्स पर सरकार के ध्यान से लाभ मिलने की उम्मीद है।

10. जेके लक्ष्मी (JK Lakshmi)

कंस्ट्रक्शन गतिविधियों में अनुमानित बढ़ोतरी के चलते, जेके लक्ष्मी को अपने सीमेंट उत्पादों की मांग में उछाल दिखने की उम्मीद है।

11. बिड़ला कॉर्प (Birla Corp)

बिड़ला कॉर्प को इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च में ओवरऑल बढ़ोतरी और इसके चलते सीमेंट की मांग बढ़ने से लाभ हो सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top