Markets

Gainers & losers : बजट से पहले बाजार में फ्लैट क्लोजिंग, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & losers : बजट से पहले बाजार की फ्लैट क्लोजिंग देखने को मिली है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ है। PSE, ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। रियल्टी, IT, FMCG, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा। सेंसेक्स 103 प्वाइंट गिरकर 80,502 पर बंद हुआ। निफ्टी 22 प्वाइंट गिरकर 24,509 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 15 अंक चढ़कर 52,280 पर बंद हुआ। मिडकैप 716 प्वाइंट चढ़कर 56,625 पर बंद हुआ है। आज इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली है-

IHCL | CMP: Rs 620 | IHCL द्वारा अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) के अच्छे नतीजों की घोषणा के बाद इसके शेयर में 7 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया। Q1FY25 में, कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 5.7 प्रतिशत बढ़कर 1,550 करोड़ रुपये हो गया, जबकि शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 260 करोड़ रुपये हो गया।

Kotak Mahindra Bank | CMP: Rs 1,762.45 | कोटक महिंद्रा बैंक में निवेशकों ने मुनाफावसूली की, जिससे बैंक के शेयर में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। जबकि बैंक के वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे मजबूत रहे हैं। इसके बावजूद, ब्रोकरेज ने शेयर पर मिली-जुली राय दी है। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिजिटल बैंकिंग प्रतिबंध को हटाने की समयसीमा पर अनिश्चितता का हवाला दिया गया। इस बैंक मार्जिन और क्रेडिट ग्रोत की संभावना पर अंकुश का अनुमान है।

Tejas Networks | CMP: Rs 1,319| चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY25) में कंपनी के मजबूत नतीजों की रिपोर्ट के बाद भी इस शेयर में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। कंपनी ने 77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसे 26.29 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसका रेवेन्यू साल-दर-साल 696 प्रतिशत बढ़कर 1,496 करोड़ रुपये रहा है।

Fertiliser stocks | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई को पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट 2024 से पहले फर्टिलाइजर शेयरों 13 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई। बजट में वित्त वर्ष 2025 के लिए उर्वरक सब्सिडी में बढ़त किए जाने का अनुमान किया जा रहा है।

Oberoi Realty | CMP: Rs 1,744.90 | वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के शानदार प्रदर्शन के बाद ओबेराय रियल्टी में 4.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। रियल एस्टेट क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 82 प्रतिशत बढ़कर 584.50 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 321.60 करोड़ रुपये से अधिक है। समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध लाभ में तेज उछाल 54.4 प्रतिशत की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ से आया जो 1,405.20 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 910 करोड़ रुपये था।

Yes Bank | CMP: Rs 25.62 | वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक के नतीजे शानदार रहे हैं। कंपनी के अच्छे नतीजों के बाद आज इन शेयरों में 3.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही यस बैंक के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 47 प्रतिशत की तेज उछाल दर्ज की गई जो 502 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर, नेट प्रॉफिट में 11.2 फीसदी की ग्रोथ हुई है। नेट प्रॉफिट में उछाल प्रॉविजनिंग में तेज गिरावट के आया।

Jubilant Pharmova | CMP: Rs 721.30 | कंपनी की कनाडा इकाई को अमेरिकी एफडीए से ‘voluntary action indicated’ (VAI) का दर्जा मिलने के बाद शुरुआती कारोबार में शेयर की कीमत में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई।

Wipro | CMP: Rs 505.35 | कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कमजोर प्रदर्शन के बाद शेयरों में 9.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के कंसोलीडेटेड रेवेन्यू में तिमाही-दर-तिमाही 1 फीसदी की गिरावट आई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top