Suzlon Energy Shares: विंड टर्बाईन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में फिसलकर रेड जोन में चले गए थे। हालांकि फिर तेजी लौटी और यह ग्रीन जोन में पहुंच गया। आज इसके नतीजे आने हैं तो ऐसे में निवेशकों का रुझान फिलहाल सुस्त दिख रहा है। फिलहाल BSE पर यह 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 54.77 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 53.50 रुपए के निचले स्तर और 55.25 रुपये के हाई तक पहुंच गया था। कंपनी आज चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून के नतीजे जारी करेगी।
Sulzon का क्या है टारगेट प्राइस?
इस महीने की शुरुआत में 5 जुलाई 2024 को सुजलॉन के शेयर 56.45 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। यह जून 2010 के बाद से इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई थी। हालांकि शेयरों की तेजी थम गई और इस हाई से फिलहाल यह नीचे है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 58 रुपये फिक्स किया है यानी कि इस गिरावट को मौके के तौर पर देखना चाहिए। हालांकि जून तिमाही के नतीजे के बाद एक बार फिर ब्रोकरेज इसे रिव्यू करेगा। ICICI सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 60 रुपये और मॉर्गन स्टैनले ने 58.5 रुपये का टारगेट फिक्स किया है।
ब्रोकरेज ने सुजलॉन पर क्यों लगाया दांव?
आनंद राठी ने हाल ही में इसके दमन प्लांट का दौरा किया। 2004 में बने इस प्लांट में विंड टर्बाईन के लिए नैकलेस बनता है। सुजलॉन दुनिया भर में 20 गीगावॉट के जितने भी टर्बाईन सप्लाई करती है, उसका 60 फीसदी से अधिक यहीं तैयार होता है। अब चूंकि मांग बढ़ रही है और अगले तीन साल में यह तीन गुना बढ़ सकती है तो ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने दमन प्लांट की क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई है और इतने ही बड़े पॉडिचेरी फैसिलिटी को चरणबद्ध तरीके से फिर शुरू किया जाएगा। कंपनी अपने प्लांट को ऑटोमैटिक भी करने की योजना बना रही है। आनंद राठी के मुताबिक बढ़ती मांग से सुजलॉन को अच्छा फायदा मिलेगा। हालांकि रिस्क की बात करें तो ब्रोकरेज के मुताबिक सरकार की प्रतिकूल नीतियों, विंड टर्बाईन जेनेरेटर्स में उम्मीद से कम तेजी और कॉम्पटीशन से कारोबार पर असर पड़ सकता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।