Markets

Wipro के शेयर में बिकवाली का तगड़ा दबाव, कीमत 9% तक लुढ़की

Wipro Share Price: आईटी कंपनी विप्रो के शेयर में 22 जुलाई को करीब 9 प्रतिशत की गिरावट आई। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में मुनाफे में बेहद कम बढ़ोतरी के साथ कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक न रहने से शेयर में बिकवाली का दबाव है। जून 2024 तिमाही में विप्रो का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़कर 3,003.2 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 3.8 प्रतिशत घटकर 21,963.8 करोड़ रुपये रही।

विप्रो का शेयर बीएसई पर 22 जुलाई को सुबह गिरावट के साथ 520 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से करीब 9 प्रतिशत तक नीचे आया और 507.30 रुपये के लो को छू गया। कंपनी का मार्केट कैप 2.65 लाख करोड़ रुपये है। अगर शेयर 10 प्रतिशत तक नीचे आता है तो 501.55 रुपये पर यह लोअर प्राइस बैंड को छू जाएगा। एनएसई निफ्टी पर लिस्टेड कंपनियों में विप्रो का शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहा।

एक साल में Wipro शेयर 38% मजबूत

पिछले एक साल में शेयर की कीमत 38 प्रतिशत चढ़ी है। विप्रो ने शुक्रवार, 19 जुलाई को जून तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए कहा कि कंपनी ने एक और तिमाही में एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के बड़े सौदे हासिल किए। उसे आगामी सितंबर तिमाही में आईटी सर्विसेज बिजनेस सेगमेंट से 260-265.2 करोड़ डॉलर तक आमदनी की उम्मीद है।

विप्रो में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.82 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 27.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 66,792.40 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 9,118.60 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

ब्रोकरेज का रुख

विप्रो का जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू और सितंबर 2024 तिमाही के लिए गाइडेंस उम्मीद से कम रहा। सिटी रिसर्च का कहना है कि सितंबर तिमाही का गाइडेंस उन निवेशकों को निराश कर सकता है, जिनकी उम्मीदें अधिक थीं। नोमुरा ने शेयर के लिए ‘बाय’ कॉल के साथ 600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। Citi ने ‘सेल’ कॉल के साथ 495 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

नुवामा ने कहा कि विप्रो को उद्योग की औसत वृद्धि तक पहुंचने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि विप्रो अपने प्रतिद्वंद्वियों से कमतर प्रदर्शन करना जारी रखेगी, लेकिन यह भी कहा कि इसकी लो वैल्यूएशन और हाई डिविडेंड यील्ड नकारात्मक जोखिम को कम करने में मददगार है। नुवामा ने विप्रो के शेयर के लिए ‘होल्ड’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 460 रुपये से बढ़ाकर 530 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top