पहली तिमाही के नतीजे के बाद आज विप्रो के शेयर में करीब 9% की तेजी देखने को मिल रही है। अभी कंपनी का शेयर 8.45% की गिरावट के साथ ₹510.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दरअसल, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा तो बढ़ा है, लेकिन रेवेन्यू में गिरावट आई है। अप्रैल-जून तिमाही में विप्रो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.63% बढ़कर 3,003 करोड़ रुपए रहा।
एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,870 करोड़ रुपए था। हालांकि, विप्रो के आय (रेवेन्यू) में सालाना आधार पर 3.8% की गिरावट आई है। Q1FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 21,964 करोड़ रुपए रहा। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में रेवेन्यू 22,831 करोड़ रुपए था। कंपनी ने शनिवार, 20 जुलाई को नतीजे जारी किए थे।
इस साल अब तक 6.73% चढ़ा विप्रो का शेयर
पिछले 5 दिन में विप्रो के शेयर में 9% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, पिछले एक महीने में विप्रो के शेयर ने 3.81% और 6 महीने में 8.37% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर में 6.73% की तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही एक साल में कंपनी के शेयर में 26.04% की तेजी देखने को मिली है।