BPCL Dividend: पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने शेयरहोल्डर्स को 10.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 9 अगस्त 2024 फिक्स की है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि इस फाइनल डिविडेंड पर अगस्त में होने वाली सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। अभी इस मीटिंग की तारीख तय नहीं हुई है। अगर मीटिंग में फाइनल डिविडेंड को मंजूरी मिलती है तो इसे पात्र सदस्यों को मीटिंग की तारीख से 30 दिनों के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा।
Q1 में मुनाफा 73% घटा
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीपीसीएल का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही यानि अप्रैल-जून में शुद्ध लाभ 73 प्रतिशत घट गया। रिफाइनरी मार्जिन में गिरावट और ईंधन की कीमतों में कमी के चलते मार्केटिंग मार्जिन कम रहने से मुनाफा घटा। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 2,841.55 करोड़ रुपये था। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 10,644.30 करोड़ रुपये था। इस साल जनवरी-मार्च में बीपीसीएल का शुद्ध लाभ 4,789.57 करोड़ रुपये था।
इस साल अप्रैल-जून में कंपनी की बिक्री में वृद्धि 3.22 प्रतिशत रही, जबकि एक साल पहले यह 8.42
प्रतिशत थी। ऑपरेशनल इनकम 1.28 लाख करोड़ रुपये पर लगभग अपरिवर्तित रही। बीपीसीएल ने जून तिमाही में कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल को ईंधन में बदलने पर 7.86 अमेरिकी डॉलर कमाए, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसका ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 12.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल था।