Crorepati Stock: शेयर बाजार में लिस्टेड कई ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने कम समय में अपने निवेशकों को मालामाल कर देने वाला रिटर्न दिया है। आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। हम बात कर रहे हैं श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (Sri Adhikari Brothers Television Network Limited) के शेयरों की। श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड के शेयरों में पिछले कई सेशंस से लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर लगातार 2% चढ़ रहा है। इस साल अब तक यह शेयर करीबन 11,000% चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 2.90 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस 319.78 रुपये तक पहुंच गया है। यानी कि 7 महीने में 1 लाख का निवेश बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो गया।
निवेशकों को तगड़ा मुनाफा
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड के शेयर पिछले छह महीने में 45% चढ़ गए। पिछले छह महीने में यह शेयर 8,427.47% चढ़ गया। इस दौरान यह 3.75 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। पिछले एक साल में यह शेयर 23,587.41% चढ़ गया है। सालभर में यह शेयर 1.35 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। पांच साल में यह शेयर 14,000% चढ़ गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 319.78 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 41.25 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 811.38 करोड़ रुपये है।
कंपनी का कारोबार
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविज़न नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड एक भारतीय टेलीविजन नेटवर्क कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है। 1994 में स्थापित श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड एक मीडिया कंपनी है और यह विभिन्न प्रसारकों, एग्रीगेटर्स और सैटेलाइट नेटवर्कों के लिए कंटेंट प्रोडक्शन और कंटेंट के सिंडिकेशन के क्षेत्र में काम करती है।