Uncategorized

8 कंपनियों के IPO पर मिलने जा रहा है मौका, पैसा लेकर हो जाइए तैयार

अगले हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ दस्तक देने जा रहे हैं। इन कंपनी में RNFI Services आदि शामिल है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में …

1- RNFI Services IPO

यह आईपीओ 22 जुलाई 2024 को खुलेगा। कंपनी के आईपीओ पर 24 जुलाई तक दांव लगा पाएंगे। इस आईपीओ का साइज 70.81 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 67.44 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 98 रुपये से 105 रुपये प्रति शेयर था।

2- SAR Televenture FPO

कंपनी का एफपीओ 22 जुलाई 2024 को खुलेगा। यह एफपीओ 24 तक खुला रहेगा। कंपनी एफपीओ के जरिए 150 करोड़ रुपये जारी करेगी। इस एफपीओ का प्राइस बैंड 200 रुपये से 210 रुपये है। बता दें, कंपनी एफपीओ के जरिए 71.43 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।

3- VVIP infratech IPO

यह आईपीओ 23 जुलाई 2024 को खुलेगा। निवेशकों के पास 25 जुलाई 2024 तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 61.21 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। आईपीओ का प्राइस बैंड 91 रुपये से 93 रुपये तय किया है। बता दें, आईपीओ के जरिए कंपनी 65.82 लाख शेयर जारी करेगी।

4- वी एल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स आईपीओ

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 39 रुपये से 42 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का आईपीओ 23 जुलाई 2024 को खुलेगा। आईपीओ 25 जुलाई तक खुला रहेगा। बता दें, आईपीओ का साइज 18.52 करोड़ रुपये का है।

5- मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग आईपीओ

आईपीओ 24 से 26 जुलाई तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 27.62 करोड़ रुपये का है। इस एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 53 रुपये से 56 रुपये है।

6- चेतना एजुकेशन आईपीओ

कंपनी ने आईपीओ के लिए 80 रुपये से 85 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का आईपीओ 24 से 26 जुलाई तक खुला रहेगा। आईपीओ के जरिए 54 लाख शेयर जारी करेगी। आईपीओ का साइज 45.90 करोड़ रुपये का है।

7- Aprameya Engineering IPO

यह आईपीओ 25 जुलाई को खुलेगा। कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने के लिए निवेशकों के पास 29 जुलाई तक मौका रहेगा। आईपीओ के लिए कंपनी 56 रुपये और 58 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ के जरिए कंपनी 29.23 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी।

8- Clinitech Laboratory IPO

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 96 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ के जरिए 25 जुलाई 2024 से 29 जुलाई तक खुला रहेगा। आईपीओ का साइज 5.78 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए 6.02 लाख फ्रेश शेयरदारी करेगी।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top