MRF Divident: भारत शेयर बाजार में एमआरएफ के शेयरों का भाव सबसे अधिक है। कंपनी ने इस बार भारी-भरकम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी एक शेयर पर 194 रुपये का डिविडेंड दे रही है। जिसके लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में –
किस दिन है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने मई में शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 25 जुलाई 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन जिस किसी के पास एमआरएफ का शेयर रहेंगे तो उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
पिछले साल डिविडेंड ट्रेड की थी कंपनी
कंपनी इसी साल फरवरी में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। तब कंपनी ने 3 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, पिछले साल इसी महीने में भी एमआरएफ एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 169 रुपये का डिविडेंड दिया था।
कंपनी ने पहली बार डिविडेंड 2000 में दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड दिया था। तब से लगातार कंपनी डिविडेंड देती आ रही है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 127988.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 25.70 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 11.90 प्रतिशत टूट गया है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि पिछले एक महीने में शेयर 1.4 प्रतिशत चढ़ा है।
एमआरएफ का 52 वीक हाई 151,283.40 और 52 वीक लो लेवल 101,447 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 54,281.86 करोड़ रुपये का था।