Stock To Buy: अगर आप किसी क्वालिटी शेयरों में दांव लगाने की सोच रहे तो आपके लिए काम की खबर है। आप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर (Ujjivan Small Finance Bank Ltd) पर दांव लगा सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज के मुताबिक आने वाले दिनों में इस शेयर में तेजी आ सकती है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक को 65 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का मौजूदा बाजार प्राइस 43.45 रुपये है।
शेयरों के हाल
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर पिछले पांच दिन में 3% तक गिरा है। महीनेभर में यह शेयर 12% तक टूट गया। छह महीने में 25% तक टूट गया। इस साल YTD में यह शेयर 23% गिर गया है। पिछले एक साल में यह शेयर 1% से अधिक चढ़ा है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 62.99 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 40 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 8,400.58 करोड़ रुपये है
क्या है डिटेल
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के प्रमुख प्रोडक्ट्स/रेवेन्यू सेगमेंट में 31-मार्च-2024 को समाप्त होने वाले साल के लिए अग्रिम और बिलों पर ब्याज और छूट, निवेश से आय, आरबीआई और अन्य इंटर-बैंक फंड के साथ शेष राशि पर ब्याज और ब्याज शामिल हैं। 30-जून-2024 तक कंपनी में प्रमोटरों की 73.52 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई के पास 24.68 फीसदी, डीआईआई के पास 7.33 फीसदी हिस्सेदारी थी।
बता दें कि मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन कुल इनकम 1764.64 करोड़ रुपये रहा, यह पिछली तिमाही की कुल आय 1655.39 करोड़ रुपये से 6.60% अधिक है। बैंक ने नवीनतम तिमाही में 329.63 करोड़ रुपये का कर पश्चात शुद्ध लाभ दर्ज किया।