Dividend Stock: डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। Voltamp Transformers Ltd शेयर इसी हफ्ते एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगा। कंपनी ने एक शेयर पर 90 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक के विषय में –
किस दिन है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 1 शेयर पर 90 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 22 जुलाई 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
2007 से डिविडेंड देती आ रही है कंपनी
कंपनी ने पहली बार 2007 में डिविडेंड दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, आखिरी बार कंपनी 31 जुलाई 2023 को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। पिछले साल Voltamp Transformers Ltd की तरफ से 1 शेयर 60 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11238.90 पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 150 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में पोजीशनल निवेशकों को 48 प्रतिशत का लाभ मिला है। बता दें, बीते एक महीने में यह स्टॉक 3.6 प्रतिशत टूट चुका है।
इस कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 38 प्रतिशत की है। वहीं, विदेशी निवेशकों के पास 27.28 प्रतिशत हिस्सा है। म्युचुअल फंड्स की कंपनी में 23.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है।