HDFC Bank Q1 Result: प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि अप्रैल से जून 2024 के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 16,175 करोड़ रुपये रहा है। बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। एक साल पहले एचडीएफसी बैंक को इस तिमाही में 11,592 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट हुआ था। बता दें, मार्च तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 16,511 करोड़ रुपये का था।
सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने दी जानकारी में कहा है कि अप्रैल से जून के दौरान 73,033 करोड़ रुपये का ब्याज कमाया है। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 48,587 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर 50 बेसिस का इजाफा हुआ है। बैंक की कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 83,701 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 57,816 करोड़ रुपये थी।
NII में इजाफा
एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि जून तिमाही में नेट इनटरेस्ट इनकम में 26.4 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इस दौरान कंपनी का NII 29,840 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में 23,600 करोड़ रुपये का नेट इनटरेस्ट इनकम हुआ था।
बैंक का एनपीए बढ़ा
मार्च में बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 1.24 प्रतिशत से बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गया। जून तिमाही के अंत में एचडीएफसी बैंक की कुल पूंजी पर्याप्तता 19.33 प्रतिशत थी।
एचडीएफसी बैंक शेयर शुक्रवार को 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1607.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। बैंक का 52 वीक हाई 1791.90 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1363.45 रुपये है।
(भाषा के इनपुट के साथ)