South Indian Bank Shares: साउथ इंडियन बैंक के लिए चालू वित्त वर्ष की धमाकेदार शुरुआत हुई। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2024 में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 45 फीसदी बढ़ गया और एनपीए में भी गिरावट आई। चूंकि नतीजे 18 जुलाई को मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद जारी हुए थे तो शेयरों ने जश्न अगले दिन यानी 19 जुलाई को मनाया। इंट्रा-डे में इसके शेयर 6 फीसदी से अधिक उछल गए। बैंकिंग सेक्टर समेत लगभग पूरे घरेलू इक्विटी मार्केट में बिकवाली के दबावों के बीच भी कुछ शेयर चमके और उसमें साउथ इंडियन बैंक भी रहा। 19 जुलाई को BSE पर इक्विटी मार्केट में कारोबार समाप्त होने पर इसके शेयर 2.72 फीसदी की बढ़त के साथ 27.22 रुपये के भाव पर सेटल हुए। हालांकि इंट्रा-डे में यह 6.26 फीसदी उछलकर 28.16 रुपये पर पहुंच गया था।
South Indian Bank Q1 रिजल्ट की खास बातें
जून तिमाही में साउथ इंडियन बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 45.07 फीसदी उछलकर 239.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान ग्रॉस एनपीए भी 0.63 फीसदी फिसलकर 4.5 फीसदी और नेट एनपीए 0.41 फीसदी गिरकर 1.44 फीसदी पर आ गया। बैंक को ब्याज से 807.77 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई हुई जो सालाना आधार पर 7.18 फीसदी अधिक रहा। बैंक का खुदरा डिपॉजिट इस दौरान 8.37 फीसदी उछलकर 99,745 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
साउथ इंडियन बैंक के शेयर पिछले साल 31 जुलाई 2023 को एक साल के निचले स्तर 17.92 रुपये पर थे। इस निचले स्तर से 6 ही महीने में यह करीब 106 फीसदी उछलकर 2 फरवरी 2024 को 36.91 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि इसके शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और उतार-चढ़ाव के साथ इस लेवल से यह फिलहाल यह 26 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने मार्च 2024 तिमाही के नतीजे के बाद मई में इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस 39 रुपये फिक्स किया था। मार्च 2024 तिमाही में इसके नतीजे बहुत अच्छे नहीं आए थे और सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा करीब 14 फीसदी गिर गया था। मार्च 2024 तिमाही में इसे 287.33 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।