Uncategorized

बंपर रिटर्न: 3 साल की FD पर इन बैंकों में मिल रहा 8.60% तक ब्याज; खटाक से जानिए पूरी डिटेल्स

अपनी जमा पूंजी को सुरक्षित निवेश करने के लिए भारतीय ग्राहकों के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) हमेशा से एक पॉपुलर ऑप्शन रहा है। अगर आप भी अपनी जमा पूंजी को फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करके बंपर मुनाफा कमाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, देश के बड़े से बड़े पब्लिक सेक्टर से लेकर प्राइवेट सेक्टर लैंडर बैंक अपने ग्राहकों को 3 साल की एफडी पर मौजूदा समय में अधिकतम 8.60 पर्सेंट तक ब्याज दे रहे हैं। अगर आप भी अपनी जमा पूंजी को 3 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा करके ताबड़तोड़ रिटर्न पाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं ऐसे ही 10 बैंकों के शानदार ऑप्शन। बता दें कि ये सारे बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को सामान्य ग्राहकों की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

यहां मिल रहा अधिकतम 8.60 पर्सेंट तक ब्याज

एसबीएम बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 3 साल की एफडी पर 8.10 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.60 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। वहीं, डीसीबी बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 3 साल की एफडी पर 8 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.50 पर्सेंट तक ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा, यस बैंक 3 साल की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.25 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। जबकि डॉयचे बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 3 साल के लिए 7.75 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को भी इतना ही ब्याज ऑफर कर रहा है। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक 3 साल की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8 पर्सेंट तक ब्याज ऑफर कर रहा है।

पीएनबी दे रहा 7.50 पर्सेंट तक ब्याज

दूसरी ओर एचएसबीसी बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 3 साल की एफडी पर 7.50 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, बंधन बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 3 साल की एफडी पर 7.25 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट तक ब्याज ऑफर कर रहा है। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा 3 साल की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7.05 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.55 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 3 साल की एफडी पर 7 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, पंजाब नेशनल बैंक 3 साल की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top