Uncategorized

बाजार बंद होने के बाद पावर कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q1 में 84% बढ़ा नेट प्रॉफिट, सालभर में दिया 137% रिटर्न

 

JSW Energy Q1 Results: जेएसडब्लू एनर्जी ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 84 फीसदी का उछाल आया है. थर्मल और रिन्यूएबल बिजनेस में अच्छी प्रॉफिटिबिलिटी का फायदा कंपनी को मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को अप्रैल से जून तिमाही में आय और कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर भी अच्छी खबर आई है. इन दोनों में ही क्रमशः एक फीसदी और 25 फीसदी का उछाल देखा गया है.

JSW Energy Q1 Results: जून तिमाही में 534.16 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा

JSW Energy की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक अप्रैल से जून की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 534.16 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 290.35 करोड़ रुपए था. सालाना आधार पर कंपनी की कुल आय 3,013 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,043 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, कंपनी का ऑपरेशन्स से रेवेन्यू में 1.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ये सालाना आधार पर 2,927.9 करोड़ रुपए से घटकर 2,879.46 करोड़ रुपए हो गया है.

JSW Energy Q1 Results: 1132 करोड़ रुपए से बढ़कर 1418 करोड़ रुपए हुआ कामकाजी मुनाफा 

JSW Energy का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 1132 करोड़ रुपए से बढ़कर 1418 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, EBITDA मार्जिन 49.2 फीसदी हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 41.7 फीसदी है. JSW एनर्जी की शुद्ध उत्पादन क्षमता 18% बढ़कर 7.9 बिलियन यूनिट हो गई है. कंपनी की परियोजना पाइपलाइन 5650 मेगावाट है, जिसमें सौर क्षेत्र में 2700 मेगावाट क्षमता है. कुल नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन 44% बढ़कर 3.2 बिलियन यूनिट हो गया है.

JSW Energy Share Price: करेक्शन के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 137 फीसदी रिटर्न 

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान JSW एनर्जी का शेयर BSE पर 1.19 फीसदी या 8.50 अंकों की गिरावट के साथ 704.20 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 1.51 फीसदी और 10.75 अंकों के करेक्शन के साथ 702 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 752 रुपए और 52 वीक लो 285 रुपए है. पिछले छह महीने में 40.01 फीसदी और पिछले एक साल में 137.56 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1.23 लाख करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top