Reliance Jio Q1 Results: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस जियो इफोकॉम ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5445 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बनाया है। जोकि तिमाही दर तिमाही के आधार पर 2 प्रतिशत अधिक है। इससे पहले मार्च तिमाही में कंपनी को 5337 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।
कंपनी ने 26,478 करोड़ रुपये की कमाई
रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस कंपनी का रेवन्यू अप्रैल से जून 2024 के दौरान 26,478 करोड़ रुपये रहा है। जोकि जनवरी से मार्च 2024 की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक है। तब कंपनी की कुल कमाई 25,959 करोड़ रुपये का हुआ था। बता दें, शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3109.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे।
सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 12% का इजाफा
सालाना आधार पर अगर देखें तो टेलीकॉम कंपनी के नेट प्रॉफिट में 12 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 4863 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। वहीं, रेवन्यू इसी दौरान 24,042 करोड़ रुपये का था। साल दर साल के हिसाब से कंपनी का रेवन्यू 10.10 प्रतिशत बढ़ा है।
इस तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 26.70 प्रतिशत रहा था। जोकि पिछले साल इसी तिमाही में 26.2 प्रतिशत था। बता दें, कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन मार्च तिमाही में 26.30 प्रतिशत रहा है।
कंपनी के खर्च में इजाफा
टेलीकॉम ऑपरेट करने वाली इस कंपनी के खर्च में इजाफा देखने को मिला है। अप्रैल से जून 2024 तक कुल खर्च 19,266 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 17,594 करोड़ रुपये रहा था।
जून के अंतक में डेट टू इक्विटी रेशियो 0.21 गुना रहा है। जोकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के बराबर है। मार्च तिमाही में डेट टू इक्विटी रेशियो 0.22 गुना था।