Markets

Gainers & Losers: चार दिन से जारी बढ़त का सिलसिला टूटा, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & Losers : रियल्टी और मेटल शेयरों में गिरावट के बाद निफ्टी और सेंसेक्स में भी गिरावट आई। निवेशकों ने अगले सप्ताह मंगलवार को पेश होने वाले बजट से पहले थोड़ी मुनाफावसूली की जिससे शेयर बाजारों में चार दिन से जारी बढ़त का सिलसिला टूट गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 0.9 फीसदी गिरकर 80,604 पर और निफ्टी 1.1 फीसदी गिरकर 24,530 पर बंद हुआ। आज करीब 727 शेयरों में तेजी आई, 2,656 शेयरों में गिरावट आई और 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इन शेयरों में आज सबसे ज्यादा हलचल रही।

SpiceJet | CMP: Rs 56.4 | शुरुआती कारोबारी सत्र में इस शेयर में लगभग 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने बताया कि वह क्यूआईपी के जरिए नई पूंजी जुटाने पर विचार करने के लिए 23 जुलाई को बोर्ड की बैठक आयोजित करेगी।

Infosys | CMP: Rs 1,789.4 | इंफोसिस के शेयर आज इंडेक्स को टॉप गेनरों में रहे। ये स्टॉक आज शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी बढ़त के साथ 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया। कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने के स्टॉक में जोश दिखा।

 

Zydus Lifesciences | CMP: Rs 1,141.8 | कंपनी के जैरोड इंजेक्टेबल्स मैन्युफैक्चरिंग इकाई को यूएसएफडीए द्वारा OAI के रूप में वर्गीकृत किए जाने के बाद शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट आई।

Go Digit General Insurance | CMP: Rs 344.20 | सुबह के कारोबार में ये शेयर 7 प्रतिशत बढ़कर 363 रुपये पर पहुंच गए। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने इस स्टॉक पर अपने कवरेज की शुरुआत ‘buy’ कॉल के साथ की है। क्योंकि उसे कंपनी के लिए विकास के कई अवसर नजर आ रहे हैं।

 

JSW Infrastructure | CMP: Rs 317 | कंपनी द्वारा जून में समाप्त तिमाही में अपने कंसोलीडेटेड नेट प्रॉफिट में वार्षिक गिरावट की सूचना दिए जाने के बाद शेयरों में लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) | CMP: Rs 613.5 | कंपनी द्वारा इजरायल की यूनाइटेड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के साथ समझौता किए जाने की घोषणा के बाद शेयर लगभग 9 प्रतिशत उछलकर 638 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Dalmia Bharat | CMP: Rs 1,813.90 | वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही की आय से ब्रोकरेज कंपनियों के असंतुष्ट रहने के कारण शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इस अवधि में कंपनी की आय और मुनाफा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सपाट रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top