Uncategorized

Bonus Alert: सिगरेट बनाने वाली कंपनी देगी मुफ्त शेयर, स्टॉक 17.5% चढ़ा, दमानी के पोर्टफोलियो में है स्टॉक

Bonus Alert: सिगरेट और तम्बाकू प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी वीएसटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (VST Industries) के शेयरों में शुक्रवार (19 जुलाई) को 17.5% की तेजी दर्ज की गई. शेयर में तेजी बोनस शेयर जारी करने की खबर से आई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वीएसटी इंडस्ट्रीज का बोर्ड 25 जुलाई को अपनी बोर्ड बैठक में बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने पर विचार करेगा. वहीं बोर्ड जून तिमाही के नतीजे भी जारी करने पर विचार करेगा. यह पहला मामला है जब कंपनी बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है. कंपनी ने कभी भी स्टॉक स्प्लिट भी नहीं किया है.

VST Industries में दमानी की 34.66% हिस्सेदारी

बता दें कि VST Industries दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की पोर्टफोलियो होल्डिंग्स में से एक है. BSE शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, वीएसटी इंडस्ट्रीज में दमानी की हिस्सेदारी 34.66 फीसदी है. मौजूदा शेयर प्राइस के अनुसार, दमानी और उनकी संस्थाओं के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज में लगभग 25,95 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी है. घरेलू म्यूचुअल फंड्स, बैंक और इंश्योरंस कंपनियों की भी वीएसटी इंडस्ट्रीज में 12.64 हिस्सेदारी है.

 

VST Industries Dividend Details

सिगरेट और तम्बाकू प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी साल 2020 से अपने शेयरधारकों को डिविडेंड दे रही है. 20 जुलाई 2020 को कंपनी ने ₹103, 16 जुलाई 2021 को ₹114, 13 जुलाई 2022 को ₹140, 4 अगस्त 2023 को ₹150 और 14 जून 2024 को ₹150 रुपये का फाइलन डिविडेंड का भुगतान की है. यह पहला मामला है जब कंपनी बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है

VST Industries Share History

वीएसटी इंडस्ट्रीज के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 15 फीसदी, 3 महीने में 20 फीसदी, 6 महीने में 30 फीसदी और साल 2024 में अब तक 40 फीसदी से ज्यादा उछला है. बीते एक साल में शेयर में 31 फीसदी और 2 साल में 50 फीसदी की तेजी आई है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top