Markets

Trade setup for today : निफ्टी जल्द ही छू सकता 25000 का स्तर, 24600-24500 पर नजर आ रहा मजबूत सपोर्ट

Stock markets : सेंसेक्स-निफ्टी ने 18 जुलाई को अच्छे तिमाही नतीजों के दम पर 23 जुलाई को आने वाले केंद्रीय बजट से पहले एक और प्रतिमान बनाया। निफ्टी 50 इंडेक्स पहली बार 188 अंक या 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 24,800 से ऊपर बंद हुआ। बाजार जानकारों का कहना है कि बड़े इवेंट से पहले चल रही तेजी को देखते हुए निफ्टी जल्द ही 25,000 का स्तर छूता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 24,600-24,500 के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है। यहां कुछ ऐसे आंकड़े दिए जा रहे हैं जिनसे मुनाफे के सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24587-24508 और 24381

 

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,842-24,920 और 25,048

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 52759-52904, और 53138

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 52289-52144 और 51910

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 53233-54261

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट : 51639-50576

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.63 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

पुट ऑप्शन डेटा

24,800 की स्ट्राइक पर 2.05 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

कल लगातार तीसरे सत्र में वोलैटिलिटी में बढ़त देखने को मिली और ये 14.5 के स्तर से ऊपर चली गई जो 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज – 14.6) के बहुत करीब है। अगर वोलैटिलिटी इस स्तर से ऊपर चढ़ती है और बनी रहती है तो बुल्स को सतर्क रहने की जरूरत है। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 14.22 के स्तर से 2.02 फीसदी ऊपर 14.51 पर बंद हुआ।

51 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 51 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला

42 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 42 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

62 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 62 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

31 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 31 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

हाई डिलीवरी ट्रेड

ये ऐसे स्टॉक हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी देखने को मिली है। डिलीवरी का उच्च हिस्सा किसी स्टॉक में निवेश (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

पुट कॉल रेशियो

सेंटिमेंट इंडीकेटर निफ्टी पुट-कॉल रेशियो (PCR) 18 जुलाई को बढ़त के साथ 1.41 पर रहा। वहीं इसके पिछले कारोबारी दिन ये 1.25 के स्तर पर रहा था। 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

Sensex today : F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल किए गए स्टॉक: बंधन बैंक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंडिया सीमेंट्स, सेल

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: बलरामपुर चीनी मिल्स, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, जीएनएफसी, हिंदुस्तान कॉपर, पीरामल एंटरप्राइजेज, आरबीएल बैंक, वेदांता

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top